जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कृषि में तकनीक को बढ़ावा एवं कृषि उपज मंडी समितियों में विकास को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है। इसी क्रम में अब सीएम भजनलाल शर्मा ने ;ई-भुगतान प्रोत्साहन योजना को ;कृषक उपहार योजना में शामिल करने का अनुमोदन किया है। इससे कृषि उपज मंडी समितियों में ई-भुगतान को बढ़ावा मिलेगा।
इस निर्णय से जो व्यापारी ई-नाम के माध्यम से भुगतान करते है उन्हें भी लॉटरी के माध्यम से नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इससे पहले केवल कृषकों को ही ई-नाम से भुगतान प्राप्त करने पर लॉटरी के माध्यम से नगद पुरस्कार प्रदान किया जा रहा था, अब ;ई-भुगतान प्रोत्साहन योजनाको ;कृषक उपहार योजनामें शामिल होने से व्यापारियों को भी इसका लाभ मिलेगा।
जो व्यापारी ई-नाम के माध्यम से भुगतान करेंगे उन्हें उसी विक्रय पर्ची पर पुरस्कार हेतु लॉटरी में शामिल किया जा सकेगा। राजस्थान सरकार ने कृषि उपज मंडियों को आधुनिक सुविधाओं से लैस बनाने के लिए निरंतर निर्णय लिए हैं। सरकार द्वारा किए गए एक अन्य निर्णय के अनुसार राज्य की कृषि उपज मंडी समितियों में लगभग 14.69 करोड़ के विकास कार्य करवाएं जाएंगे।
राज्यभर में कृषि उपज मंडी समिति बज्जू (बीकानेर), नोखा (बीकानेर), राजधानी (अनाज) जयपुर, रावला, चाकसू, फलोदी, श्रीकरणपुर एवं बिजयनगर इत्यादि में मंडी यार्ड के निर्माण, विद्युत एवं सम्पर्क सड़कों के कार्य करवाएं जाएंगे।
सिरोही में की जाएगी फल-सब्जी मंडी यार्ड की स्थापना
भजनलाल सरकार की ओर से सिरोही में फल-सब्जी मंडी यार्ड की स्थापना की जाएगी जिससे किसानों को स्थानीय स्तर पर ही फल-सब्जी के विपणन के लिए बेहतर प्लेटफॉर्म मिल सके। इसी क्रम में राज्य सरकार ने सिरोही में फल-सब्जी मंडी यार्ड की स्थापना के संबंध में गौण मंडी यार्ड की सीमाएं अधिसूचित करने का अनुमोदन किया है।
PC:dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
बॉलीवुड सितारे जो हिंदू होते हुए भी बीफ का सेवन करते हैं
Jolly LLB 3: एक मजेदार कोर्टरूम ड्रामा जो गंभीरता को संतुलित करता है
मराठी फिल्म 'दशावतार' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, पहले हफ्ते में कमाए 8.15 करोड़
घर में शराब रखने की सीमा: जानें विभिन्न राज्यों के नियम
बीजापुर मुठभेड़: 7 लाख के दो इनामी माओवादी ढेर, सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता