इंटरनेट डेस्क। भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच आज राजस्थान की भजनलाल सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। बैठक में कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित पक्ष एवं विपक्ष विधायक शामिल हुए।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी है। उन्होंने आज एक्स के माध्यम से कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में व्याप्त वर्तमान परिस्थितियों के संदर्भ में आज मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित सर्वदलीय बैठक में सभी राजनीतिक दलों से एकजुटता, सामंजस्य एवं राष्ट्रीय एकता बनाए रखने का आह्वान किया।
देश की सीमाओं पर उत्पन्न वर्तमान परिस्थितियों में समूचा राजस्थान दृढ़तापूर्वक एकजुट है। प्रदेश का प्रत्येक नागरिक हमारी वीर सशस्त्र सेनाओं के प्रति अटूट विश्वास एवं गौरव की भावना से ओत-प्रोत है तथा राष्ट्र सेवा हेतु हरसंभव योगदान देने के लिए कृतसंकल्पित है। सर्वदलीय बैठक में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित पक्ष एवं विपक्ष के माननीय विधायकगण उपस्थित रहे।
PC: X
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
क्या अखिलेश यादव तोड़ेंगे INDIA गठबंधन, बीजेपी से मिलाएंगे हाथ?
भारतीय रेलवे ने सिक्किम में मेली से डेंटम तक नई रेलवे लाइन के सर्वेक्षण को दी मंजूरी
मासूम स्कूली बच्चों की हत्या करने पर पाकिस्तान को चुकानी पड़ेगी भारी कीमत : धर्मेंद्र प्रधान
दिल्ली में राशन की कोई कमी नहीं : मनजिंदर सिंह सिरसा
अगलगी में 50 से अधिक घर जलकर राख