जयपुर। कॉन्स्टिट्यूशन क्लब रविवार को एक भव्य सांस्कृतिक संध्या का साक्षी बना, जहां 'नृत्यक्षा' कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ। इस आयोजन की शुरुआत ग्रेड 8 की छात्राएं लावन्या लोयलका, तानिया गुप्ता और सायशा गुप्ता (जयश्री पेरीवाल इंटरनेशनल स्कूल, जयपुर के छात्र) ने की, जिनका उद्देश्य भारतीय शास्त्रीय नृत्य की परंपराओं को जीवित रखना और समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है।
यह कार्यक्रम पाठशाला एनजीओ के सहयोग से आयोजित किया गया, जो कठपुतली नगर की वंचित बालिकाओं की शिक्षा हेतु कार्यरत है। नृत्यक्षा के माध्यम से संस्थापिकाओं ने यह संदेश दिया कि कला केवल मंच तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाजसेवा और जिम्मेदारी का भी माध्यम बन सकती है।
संध्या में कलाकारों और विद्यार्थियों ने भारतीय शास्त्रीय नृत्य की विविध प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी भावपूर्ण अभिव्यक्ति और अनुशासित प्रस्तुति ने यह दर्शाया कि नृत्य केवल कला नहीं, बल्कि जीवन जीने का एक मार्ग है।
इस अवसर पर अनेक गणमान्य अतिथि, गुरुजनों और कला-प्रेमियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और बाल प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का समापन इस संदेश के साथ हुआ कि यदि हम अपनी परंपराओं को जीवित रखें और समाज की जरूरतमंद बालिकाओं का हाथ थामें तो हम आने वाली पीढ़ियों के लिए एक उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।
PC: SJ
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
अफ़ग़ानिस्तान में भूकंप: भारत की ओर से भेजी गई ये मदद
बथुए` के पत्तों में छुपा है चमत्कारी इलाज. कैंसर की गाँठ लिवर की सूजन और पथरी जैसे 20 गंभीर रोगों को जड़ से खत्म कर सकता है ये देसी नुस्खा
एकता` कपूर कलयुग की मीरा हैं 49 की होने के बावजूद इस एक्टर की वजह से आज तक नहीं की शादी
बहुत` कम लोग जानते हैं कि महिलाएं भी कर सकती हैं हनुमान जी की पूजा बस इन नियमों का पालन ज़रूरी है
UPSC इंटरव्यू में पूछे जाने वाले दिलचस्प सवाल और उनके जवाब