इंटरनेट डेस्क। कान्स में दिग्गज अभिनेत्री ऐश्वर्या राय का दीदार आखिरकार हो ही गया। ऐश्वर्या राय के कान्स फिल्म फेस्टिवल में आने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और रेड कार्पेट पर अपनी पहली झलक से अभिनेत्री ने निराश नहीं किया। पारंपरिक भारतीय गहनों से लदी अभिनेत्री ने द हिस्ट्री ऑफ साउंड के प्रीमियर में सफेद साड़ी में शानदार एंट्री की। इसे देखकर फैंस ने अपने दिल थाम लिए। बता दें कि ये एक लंबा अंतराल है जह ऐश्वर्या राय किसी फिल्म इस तरह के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची हैॆं। फिल्मों में भी लंबे समय से ऐश्वर्या राय दर हैं जिसके बाद उनका ये लुक फैंस को और भी ज्यादा रोमांचित कर रहा है।
ग्लोबल एंबेसडर के तौर पर उतरीं रेड कार्पेट पर
फोटोग्राफरों के लिए पोज देती ऐश्वर्या की तस्वीरें और वीडियो जल्द ही सोशल मीडिया पर सामने आ गए। ऐश्वर्या लॉरियल पेरिस की ग्लोबल एंबेसडर के तौर पर रेड कार्पेट पर उतरीं। यह फेस्टिवल में उनका 22वां रेड कार्पेट वॉक है। ग्लोबल सुपरस्टार ने रेड कार्पेट पर अपनी शानदार शुरुआत तब की थी जब 2002 के कान फिल्म फेस्टिवल में उनकी फिल्म देवदास का प्रीमियर हुआ था।
PC : X
You may also like
जयपुर से दिल्ली के बीच राजस्थान रोडवेज की सुपर लग्जरी वॉल्वो बस फिर शुरू, जानें कितना है किराया
अमारा राजा की बैटरी मैन्युफैक्चरिंग में नई डील: OEMs से नहीं है कोई खतरा
उत्तर प्रदेश में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में बदलाव की तैयारी
मथुरा में किसान की हत्या का खुलासा, अवैध संबंधों का मामला
क्या इंसान 150 साल तक जी सकता है? जानें विशेषज्ञों की राय