इंटरनेट डेस्क। सवाईमाधोपुर के रणथंभौर में एक बहुत ही दुखद घटना सामने आई है। यहां पर एक टाइगर ने रेंजर देवेंद्र चौधरी पर हमला किया। इससे रेंजर की मौत हो गई। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सवाईमाधोपुर के रणथंभौर में हुई इस घटना पर दुख प्रकट किया है। अशोक गहलोत ने इस संबंध में राजस्थान की भजनलाल सरकार से इसे गंभीरता से लेकर वन अधिकारियों तथा वाइल्डलाइफ एक्सपट्र्स के साथ मिलकर इस विषय पर मंथन करने का आग्रह किया है।
अशोके गहालोत ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि सवाईमाधोपुर के रणथंभौर में एक टाइगर द्वारा रेंजर देवेंद्र चौधरी को मार दिए जाने का समाचार दुखद एवं चिंताजनक है। रेंजर श्री देवेंद्र चौधरी के परिजनों के मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।
यह चिंता का विषय है क्योंकि अभी हाल ही में 16 अप्रैल को एक टाइगर के हमले में एक बालक की मृत्यु हो गई थी। राज्य सरकार से मेरा आग्रह है कि इसे गंभीरता से लें और वन अधिकारियों तथा वाइल्डलाइफ एक्सपट्र्स के साथ मिलकर इसे विषय पर मंथन करें।
PC:abplive
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर रही छात्राओं को बड़ी सौगात! 11वीं से पीएचडी तक मिलेगी प्रोत्साहन राशि, इस दिन तक करे आवेदन
ICC Test Ranking: कभी भी नहीं टूटेगा रवीन्द्र जडेजा का ये विश्व रिकॉर्ड?
लखनऊ में चलती बस में आग लगने से 5 की जिंदा जलकर मौत, बिहार से दिल्ली जा रही थी स्लीपर बस
सीजफायर के बाद भी सुरक्षा में कोई ढिलाई नहीं! भरतपुर में लगाए जाएंगे इलेक्ट्रिक सायरन, कंट्रोल रूम की तैयारी शुर
ओडिशा सरकार का बड़ा फैसला, पिछड़े वर्गों को उच्च शिक्षा में 11.25% आरक्षण, मेडिकल-इंजीनियरिंग कॉलेज रहेंगे बाहर