इंटरनेट डेस्क। तुर्किए में शांति वार्ता के एक दिन बाद ही रूस ने यूक्रेन के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। पुतीन के देश की ओर से अब यूक्रेन में कई जगहों पर हमला किया गया है। खबरों के अनुसार, रूसी सेना ने अब यूक्रेन की सैन्य छावनी को निशाना बनाया। इसके अलावा रूस की ओर से एक यात्री बस पर ड्रोन अटैक किया है।
रूसी सेना की इस कार्रवाई में कम से कम 9 लोगों के मारे जाने की खबर है। यूक्रेन पुलिस ने रूस के इस कदम को वॉर क्राइम करार दिया है। गौरतलब है कि शुक्रवार को तुर्किए में यूक्रेन और रूस का प्रतिनिधिमंडल ने एक-दूसरे से मुलाकात की थी।
हालांकि इस दौरान दोनों देशों के बीच युद्धविराम पर कोई बात नहीं बन पाई। आपको बता दें कि यहां पर पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर पुतिन मुलाकात का कार्यक्रम था, लेकिन ऐन वक्स से पहले पुतिन ने प्लान बदल दिया। आपको बता दें कि रूस-यूक्रेन के बीच लम्बे समय से संघर्ष चल रहा है। अभी इस संघर्ष के जल्द समाप्त होने की संभावनाएं भी नजर नहीं आ रही हैं।
PC:bbc
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
आनंदपुर में सांसद और विधायक ने चार नई पीसीसी सड़कों की आधारशिला रखी
ट्रंप ने एपल से कहा भारत छोड़ो लेकिन क्या अपने पैर जमा चुकी कंपनी ऐसा कर पायेगी?
इस दिन चित्तौड़गढ़ जिए में निकलेगी भव्य तिरंगा यात्रा, राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने तैयारियों पर की समीक्षा
धर्मशाला में ओवरऑल टॉप 10 मैरिट में सरकारी स्कूलों का दबदबा
भारतीय टीम की घोषणा: पंत, बुमराह और जडेजा बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच