भारत में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री अब तेजी से बढ़ रही है। लगातार नए मॉडल और ऑफर के कारण इलेक्ट्रिक वाहन ग्राहकों के बीच लोकप्रिय हो रहे हैं। टाटा मोटर्स से लेकर बीएमडब्ल्यू तक की इलेक्ट्रिक कारें बाजार में बिक रही हैं। लेकिन दो कंपनियां ऐसी हैं जिनकी बिक्री शीर्ष पर है और इलेक्ट्रिक वाहन बाजार के आधे से अधिक हिस्से पर भी उनका कब्जा है। जी हां, टाटा मोटर्स और जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर की बात करें तो बिक्री के मामले में उन्होंने महिंद्रा को भी पीछे छोड़ दिया है। आइए जानते हैं किस कंपनी ने बेची कितनी कारें...
फिलहाल टाटा मोटर्स, एमजी मोटर और महिंद्रा जैसी कंपनियां ग्राहकों को बेहतर विकल्प दे रही हैं। जिसके चलते ईवी बाजार में बेहतर ग्रोथ देखने को मिल रही है। टाटा और एमजी अकेले इलेक्ट्रिक कार बाजार के 70% हिस्से पर कब्जा रखते हैं। इसके बाद तीसरे स्थान पर महिन्द्रा एंड महिन्द्रा है।
टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (टीपीईएमएल) ने पिछले महीने (मार्च) भारत में कुल 4710 इलेक्ट्रिक कारें बेचीं और ईवी बाजार में इसकी हिस्सेदारी 38% के साथ सबसे बड़ी है। हालांकि, टाटा की इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में भी काफी गिरावट आई है, मार्च 2024 में 7184 यूनिट्स बिकीं। फिलहाल कंपनी की नेक्सन ईवी, पंच ईवी और कर्व ईवी की अच्छी मांग है।
जहां तक जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की बात है तो कंपनी ने पिछले महीने भारत में 3889 इलेक्ट्रिक कारें बेचीं और यह मार्च 2024 की 1172 इकाइयों की तुलना में बंपर वृद्धि है। ईवी सेगमेंट में एमजी की बाजार हिस्सेदारी 31% से अधिक है। वर्तमान में विंडसर ईवी और जेडएस ईवी की देश में अच्छी मांग है।
तीसरे नंबर पर महिंद्रा एंड महिंद्रा है, पिछले महीने कंपनी ने भारत में कुल 1944 इलेक्ट्रिक कारें बेचीं और इसकी बाजार हिस्सेदारी करीब 16% है। फिलहाल कंपनी द्वारा हाल ही में लॉन्च की गई XEV 9e और BE6 को लेकर लोगों में भारी क्रेज देखने को मिल रहा है।
You may also like
हमें बुराई को खत्म करने के लिए दिखानी होगी ताकत : भागवत
'पहलगाम हमला समझ से परे, पूरी तरह अस्वीकार्य': मीरवाइज फारूक, बुखारी बोले- आतंकियों की करतूत 'गैर-इस्लामी'
Apple to Manufacture All U.S.-Bound iPhones in India Amid Intensifying U.S.-China Trade Tensions
नकारात्मकता हो जाएगी दूर, इन कामों से प्रसन्न होते हैं सूर्यदेव जरूर जाने
Mulberries: गर्मियों में सिर्फ आम और तरबूज का ही नहीं बल्कि शहतूत का भी मौसम है, जानिए गर्मियों में इस फल को खाने से शरीर को होने वाले फायदों के बारे में