मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री विजय शाह, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के बाद अब पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते का अजीबोगरीब और बेतुका बयान सामने आया है. कुलस्ते ने ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ करते हुए आतंकियों को लेकर कहा- हमारे अपने आतंकी...
कुलस्ते के बयान पर कांग्रेस ने बोला हमला
अब कांग्रेस के डिंडोरी विधायक ओमकार मरकाम भी कुलस्ते के बयान पर आक्रामक हो गए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता लगातार आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं. कर्नल सोफिया कुरैशी पर मंत्री विजय शाह के विवादित बयान का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा था, तब तक उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने सेना को लेकर आपत्तिजनक बातें कह दी थीं. अब बीजेपी सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते का अजीबोगरीब बयान सामने आया है, जिससे चर्चाएं तेज हो गई हैं.
राजनीतिक हंगामा
मीडिया से बात करते हुए कुलस्ते ने पाकिस्तानी आतंकियों को 'हमारे अपने आतंकी' कह दिया. इस बयान के बाद एक बार फिर राजनीतिक गलियारे में हलचल मच गई है.
ये बात बीजेपी सांसद फग्गन सिंह ने कही.
डिंडोरी जिले के जिला मुख्यालय अमरपुर में बुधवार को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में शामिल होने आए भाजपा सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमें देश की सेना और बेटियों पर गर्व होना चाहिए।
You may also like
Office Health Tips : डेस्क पर करें ये आसान एक्सरसाइज, सुधरेगी मुद्रा और मिलेगी दर्द से राहत
संभल मस्जिद सर्वे मामले में मस्जिद कमेटी की पुनर्विचार याचिका खारिज, अब डिस्ट्रिक कोर्ट में केस चलेगा
बीपीसीएल ने 30 से अधिक स्टार्टअप को समर्थन देने के लिए 28 करोड़ रुपए का किया निवेश : केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी
'जब तक युद्ध का परिणाम स्पष्ट नहीं हो जाता, तब तक न मनाएं जश्न', अमित राज ठाकरे ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
'ठग लाइफ' के लिए स्नेहा शंकर ने एआर रहमान के साथ गाना किया रिकॉर्ड, बोलीं- ये किसी सपने जैसा!