नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) के साथ चल रहे सैन्य संघर्ष (Military Conflict) में भारत (India) की जीत के लिए शुक्रवार (10 मई) को मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की कई मस्जिदों में विशेष दुआ की गई. देश की सबसे बड़ी मस्जिद मानी जाने वाली ताज-उल-मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के बाद भारत की जीत और पाकिस्तान की हार के लिए दुआ की गई.पाकिस्तान के पुतले और झंडे भी जलाए गए और राज्य के कुछ हिस्सों में तिरंगा लहराया गया.
ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड की राज्य इकाई के प्रमुख काजी सैयद अनस अली नदवी ने फोन पर मीडिया को बताया, ”हम सभी ने आज जुम्मा (शुक्रवार) की नमाज के बाद भारत की जीत और पाकिस्तान की हार के लिए एकमत होकर दुआ की है.” मौलवी ने कहा, ”मैंने नमाज के लिए एक परामर्श भी जारी किया था.’’ ताज-उल-मस्जिद के बाहर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाए. भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार रशीद किदवई ने कहा, ”भारत में मुसलमानों में पाकिस्तान के प्रति विशेष द्वेष है, क्योंकि वह लगातार यहां अशांति फैलाता है और मुसलमानों को बदनाम करता है. इसके अलावा, पाकिस्तान के निर्माण के कारण मुसलमानों को अक्सर भेदभाव का सामना करना पड़ता है.”
भारत की जीत के लिए राज्य के कई मंदिरों में हवन अनुष्ठान भी किए गए. पुजारी पंडित मनोहर ने कहा, ”हमने अपने सशस्त्र बलों को अपार शक्ति और उनकी जीत के लिए प्रार्थना करने के लिए आगर मालवा में 26 हवन कुंडों में विजय हवन किया है.”
You may also like
LIC Jeean Anand Policy : प्रतिमाह ₹1358 रुपये जमा करने पर मिलेंगे 5 लाख रूपये इतने साल बाद' ˠ
क्या वसीयत पर अंगूठा लगाकर संपत्ति पर कब्जा किया जा सकता है? यहां जानिए बात कानून की ˠ
प्रधानमंत्री मोदी ने महाकुंभ में संगम में डुबकी लगाई
बिहार में पति की किन्नर से शादी पर पत्नी ने किया आत्महत्या का प्रयास
मेरठ में युवक ने डिप्रेशन के चलते आत्महत्या का प्रयास किया, बस के आगे कूदकर गंभीर रूप से घायल