फरीदाबाद, 2 मई . अपराध शाखा एनआईटी की टीम ने 35 किलो 400 ग्राम के मामले में नशा उपलब्ध कराने वाले आरोपी को विशाखापट्नम से गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि अपराध शाखा एनआईटी की टीम ने अपने गुप्त सुत्रों से प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए यशपाल निवासी ताजलका जिला तिजारा राजस्थान को फतेहपुर के पास नहर से 35 किलो 400 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया था. जिस संबंध में पुलिस थाना धौज में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया था. अपराध शाखा एनआईटी की टीम ने मामले में आगे कार्रवाई करते हुए नशा उपलब्ध कराने वाले आरोपी रेड्डी नानाजी (35) वासी गांव अगनामपुर, विशाखापट्नम को गिरफ्तार किया है. जिसने यशपाल को 35.400 किलो ग्राम गांजा दिया था. पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने 35.400 किलो ग्राम गांजा यशपाल को 1.22 लाख रूपये में दिया था. पूछताछ के लिए दोनों आरोपी को 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.
/ -मनोज तोमर
You may also like
भगवान केदारनाथ के कपाट खुले
ज़रूरी इंटेलिजेंस कश्मीरियों से ही मिलेगी, उन्हें साथ रखना बहुत अहम है: पूर्व रॉ प्रमुख अमरजीत सिंह दुलत
सांप के काटने के बाद कैसा महसूस होता है इंसान को, जानें यहाँ…; 〥
IPL 2025: साईं सुदर्शन ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने
1 मई से शांगहाई से शिगात्से के लिए सफलतापूर्वक शुरू हुई सीधी उड़ान