जींद, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । गांव संडील के निजी स्कूल में सोमवार को एक छात्र ने अपने सहपाठी दूसरे छात्र पर पुरानी कहासुनी के चलते वार कर दिया। जिसमें छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल छात्र को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल छात्र खतरे से बाहर है।
गांव संडील स्थित निजी स्कूल के 11वीं कक्षा के छात्र हितेश का अपनी ही कक्षा के आयुष के साथ विवाद हो गया। जिसमें आयुष ने हितेश पर चाकू से वार कर दिए। इसमें हितेश घायल हो गया।
स्कूल संचालक सुखबीर द्वारा हितेश को तुरंत नागरिक अस्पताल कैथल में ले जाया गया जहां से उसको पीजीआई में चंडीगढ़ का रेफर किया गया। मगर स्कूल संचालक व परिजनों के द्वारा पीडि़त हितेश को चंडीगढ़ न ले जाकर निजी अस्पताल ले गए। फिलहाल हितेश की हालत खतरे से बाहर है। स्कूल संचालक सुखबीर के अनुसार दोनों बच्चों में आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इसी के चलते यह विवाद हुआ है। अलेवा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
Ayodhya Blast: डीएम बोले- बारूद की पुष्टि नहीं, गांववालों का आरोप- बनाए जा रहे थे अवैध पटाखे
ये हैं देश के सबसे बड़े वकील! एक-एक` सुनवाई की फीस भरने में बिक जाते हैं घर-द्वार। जानिए हैरान करने वाले कुछ नाम
बंदर हीरो गोविंदा-चंकी का साइड रोल….वो सुपरहिट फिल्म` जिसमें सबसे ज्यादा 'Monkey को मिली फिस
सुन्दर स्लिम दिखने से लेकर कैंसर की बीमारी` का इलाज है कुट्टू का आटा ,आईये जानते है किस तरह खाएं
आज का मिथुन राशिफल, 10 अक्टूबर 2025 : खर्च बढ़ेगा लेकिन इन मामलों में दिन लाभदायक रहेगा