कटिहार, 06 अगस्त (Udaipur Kiran) । बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा आगामी 16 अगस्त से 20 सितंबर तक एक विशेष राजस्व महा-अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य राज्य के रैयतों के भूमि संबंधी दस्तावेजों की अशुद्धियों का सुधार करना है।
बुधवार को एनआईसी सभागार में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में भू-अर्जन निदेशालय के निदेशक कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि इस अभियान के तहत घर-घर जाकर जमाबंदी और आवेदन बांटे जाएंगे। उन्होंने बताया कि जमाबंदी सुधार, छूटी हुई जमाबंदी के ऑनलाइन निष्पादन, उत्तराधिकार नामांतरण एवं बंटवारा नामांतरण हेतु हल्का स्तर पर आयोजित शिविरों में आवेदन प्राप्त किया जायेगा।
कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि इस महाअभियान के तहत राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की टीम घर-घर जाकर जमाबंदी की प्रति और आवेदन प्रपत्रों का वितरण करेगी। आवेदन और दस्तावेजों का संकलन करने के लिए हल्का स्तर पर शिविर लगाए जाएंगे। छूटी हुई जमाबंदी की भी आवेदन लेकर ऑनलाइन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान की सफलता के लिए पंचायत प्रतिनिधियों का सक्रिय सहयोग आवश्यक है।
बैठक में बंदोबस्त पदाधिकारी नरेश झा, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, भू-अर्जन पदाधिकारी, भूमि सुधार उप-समाहर्ता कटिहार के अतिरिक्त जिले के सभी प्रखंडों के अंचलाधिकारी, राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
You may also like
'राहुल गांधी देशद्रोह कर रहे हैं', अमेरिकी टैरिफ पर सियासत के बीच भाजपा सांसद ने कांग्रेस को घेरा
ओडिशा हैंडलूम की ब्रांड एंबेसडर बनीं माधुरी दीक्षित, राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस पर मिला एक्ट्रेस को तोहफा
भारत की बिजली उत्पादन क्षमता 2031-32 तक बढ़कर 870 गीगावाट पहुंचने का अनुमान: श्रीपद नाइक
लियोनल मेसी को आमंत्रित करने पर केरल सरकार के 13 लाख बेकार
सीएम योगी आदित्यनाथ पर बनी फिल्म 'अजेय' पर हाईकोर्ट सख्त, 14 अगस्त को अगली सुनवाई