ऊना, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने मंगलवार को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ऊना का दौरा कर सरकार द्वारा संचालित मिड-डे मील योजना का निरीक्षण किया. इस अवसर पर उपायुक्त ने न केवल विद्यार्थियों को परोसे जा रहे मिड-डे मील की गुणवत्ता, स्वच्छता व्यवस्था तथा मात्रा की गहनता से जांच की, बल्कि छात्राओं के साथ बैठकर भोजन भी किया और स्वयं भोजन की गुणवत्ता व स्वाद का अनुभव लिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने रसोई की साफ-सफाई और भंडारण व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया तथा मिड-डे मील वर्करों के प्रयासों की सराहना भी की.
उल्लेखनीय है कि उपायुक्त जतिन लाल ने इस विद्यालय को “अपना विद्यालय” योजना के अंतर्गत गोद लिया है. उन्होंने विद्यालय प्रशासन को निर्देश दिए कि विद्यार्थियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए मिड-डे मील हेतु डाइनिंग हॉल का निर्माण किया जाए ताकि छात्राएँ स्वच्छ और सुविधाजनक वातावरण में भोजन कर सकें.
इस पर प्रधानाचार्य सुरेश शर्मा ने बताया कि इसके लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा अनुमान (एस्टीमेट) तैयार कर लिया गया है. साथ ही, विद्यालय की छात्राओं ने भी उपायुक्त को बताया कि विद्यालय में उन्हें प्रतिदिन पौष्टिक और स्वस्थ भोजन उपलब्ध करवाया जाता है.
इस दौरान उपायुक्त जतिन लाल ने ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा की छात्राओं से संवाद किया. उन्होंने विद्यार्थियों से उनके अध्ययन, भविष्य की योजनाओं और करियर विकल्पों के बारे में चर्चा की तथा उन्हें प्रेरणादायक सुझाव दिए. उपायुक्त ने विद्यालय की समस्त व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए विद्यालय प्रबंधन की कार्यप्रणाली की सराहना की.
इस दौरान प्रधानाचार्य सुरेश शर्मा और शारीरिक शिक्षा अध्यापक विनोद ने उपायुक्त को बताया कि विद्यालय आगामी राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता (गर्ल्स अंडर-19) की मेजबानी करेगा, जो जनवरी 2026 में आयोजित की जाएगी. इस प्रतियोगिता में 28 राज्यों, 8 केंद्र शासित प्रदेशों तथा 9 विशेष यूनिटों की टीमें
भाग लेंगी.
—————
(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल
You may also like

बेगम अख्तर: मल्लिका-ए-गजल, जिन्हें सुनकर लोग रोक नहीं पाते थे आंसू, आवाज में उतर आता था दर्द

Maritime Vision 2025: हरदीप पुरी ने बताया कैसे समुद्री शक्ति भारत को बनाएंगी वैश्विक लीडर

मप्र में भावांतर योजनांतर्गत अब तक 27 हजार 63 किसानों से 47 हजार 493 टन सोयाबीन की हुई खरीदी

केंद्र ने एमटूएम सिम ओनरशिप ट्रांसफर के दौरान सर्विस में रुकावट को रोकने के लिए जारी किया फ्रेमवर्क

Brahma Muhurat 2025: ब्रह्म मुहूर्त में उठकर करें ये 5 काम, हर दिशा से बरसेगा सुख-समृद्धि और सफलता





