सोलन, 01 सितंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश में हो रही लगातार भारी बरसात के चलते कालका-शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 और हेरिटेज रेल मार्ग बुरी तरह प्रभावित हो गए हैं। साेमवार बीती रात से जारी मूसलाधार वर्षा के कारण कई स्थानों पर भूस्खलन और चट्टानों के गिरने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है। अधिकतर स्थानों पर केवल एक लेन से ही वाहनों की आवाजाही संभव हो पा रही है, जिससे यात्रा जोखिमपूर्ण हो गई है।
हेरिटेज रेल मार्ग भी कई स्थानों पर मलबा गिरने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है। रेलवे विभाग ने मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है, लेकिन स्थिति को देखते हुए 5 सितंबर तक सभी रेल सेवाएं स्थगित कर दी गई हैं। कोटी और सनवारा के बीच पटरियों पर गिरी चट्टानों को हटाते समय रेलवे कर्मचारियों ने लापरवाही बरतते हुए उन्हें ठीक नीचे बने राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर गिरा दिया। गनीमत रही कि उस समय कोई वाहन वहां से नहीं गुजर रहा था, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
सोमवार दोपहर सलोगड़ा के पास मनसार में अचानक भारी मलबा गिरने से शिमला जाने वाला मार्ग पूरी तरह बंद हो गया। फिलहाल केवल एक लेन से छोटे वाहन निकल पा रहे हैं, जबकि भारी वाहनों की लंबी कतारें दोनों ओर लगी हुई हैं। इसी क्षेत्र में स्थित एक सरकारी स्कूल की सुरक्षा दीवार (डंगा) गिर जाने से इमारत को भी खतरा उत्पन्न हो गया है।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर फोर लेन का निर्माण कार्य अभी जारी है, जिसके कारण पहाड़ों की खुदाई से मिट्टी ढीली हो गई है। बारिश में मिट्टी नरम पड़ने के कारण मलबा बार-बार सड़क पर आ रहा है, जिससे यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अत्यधिक आवश्यक होने पर ही इस मार्ग से यात्रा करें और मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनियों का पालन करें।
(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा
You may also like
UP T20 League Final में CM योगी ने करवाया टॉस, सिक्का उछालने का VIDEO हुआ वायरल
10 सितम्बर से होगा खाद्यान्न वितरण
आज दोपहर 12 बजकर 59 मिनट पर बंद हो जाएंगे मंदिरों के कपाट : पंडित कैलाश मुरारी
श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ क्षेत्र में घग्घर नदी के बांध में कटाव, खेतों में भरा पानी
ट्रेन के बाथरूम` से आ रही थी “बस बस” की धीमी आवाज 2 लड़कों ने जबरन खोला दरवाज़ा अंदर जो चल रहा था उसे देखकर उड़े होश