– खुशी का माहौल मातम में बदला
मीरजापुर, 22 मई . शादी की खुशियों के बीच ऐसा मातम छा जाएगा, किसी ने सोचा भी नहीं था. 23 मई को जहां जयप्रकाश उर्फ पप्पू के सिर पर सेहरा सजना था, वहां अब उसकी अर्थी उठी. राजगढ़ थाना क्षेत्र के नदिहार गांव में बुधवार शाम ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.
जयप्रकाश की शादी बिहार में तय हुई थी और बुधवार को ही तेल-हल्दी की रस्म होनी थी. घर में रिश्तेदार और परिजन तैयारियों में जुटे थे. फूल, पताके और गाड़ियों की सजावट की बातें चल रही थीं. उसी सुबह वह बाल कटवाने निकला था, लेकिन शाम होते-होते उसकी क्षत-विक्षत लाश रेलवे ट्रैक पर मिली.
26 वर्षीय जयप्रकाश तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था और फेरी लगाकर कपड़े व ड्रम बेचकर परिवार का भरण-पोषण करता था. उसकी शादी की खुशियों ने पूरे गांव को चहकाया था, लेकिन एक ही पल में सब कुछ बदल गया. गांव में जश्न की जगह अब सन्नाटा पसरा है, और घर में जहां बारात की तैयारी हो रही थी, वहां अब शोकसभा लगी है.
राजगढ़ थानाध्यक्ष महेंद्र पटेल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि हादसा कैसे हुआ, लेकिन जयप्रकाश की मौत ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है.
/ गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
IPL 2025: आज साई सुदर्शन-शुभमन तोड़ेंगे विराट- डिविलियर्स का ये बड़ा रिकॉर्ड
AI Performance : मिस्ट्रल का डेवस्ट्रल मॉडल, लैपटॉप पर GPT-4.1-मिनी से बेहतर प्रदर्शन का दावा
क्या है बहती आग कहलायी जाने वाली लू? कैसे बनती है और क्यों चलती है, 2 मिनट के इस वीडियो में समझे 'लू' का विज्ञान
पुष्पा 2: अल्लू अरविंद अस्पताल पहुंचे, घायल बच्चे की सेहत का लिया जायजा
सलमान खान का कौन बनेगा करोड़पति में प्रवेश केवल अफवाह: स्रोत