बांकुड़ा, 05 नवम्बर (Udaipur Kiran) . बांकुड़ा साइबर क्राइम थाना की पहल पर मंगलवार शाम को शहर के विभिन्न क्षेत्रों—किषाण मंडी, नूतनचटी तथा कटजुरिडांगा बसस्टैंड परिसर में जन-जागरूकता अभियान आयोजित किया गया. इस अभियान का उद्देश्य आम नागरिकों को ऑनलाइन ट्रेडिंग धोखाधड़ी एवं “डिजिटल अरेस्ट” जैसे नये प्रकार के साइबर अपराधों के प्रति सतर्क करना था.
अभियान के दौरान उपस्थित पुलिस अधिकारियों ने विस्तार से बताया कि किस प्रकार साइबर ठग स्वयं को सरकारी अधिकारी या पुलिस विभाग का प्रतिनिधि बताकर लोगों को भयभीत करते हैं तथा “डिजिटल अरेस्ट” के नाम पर उनसे धन की ठगी करते हैं. अधिकारियों ने कहा कि ऐसे किसी कॉल या संदेश पर विश्वास न करें और न ही अपनी व्यक्तिगत अथवा बैंक संबंधी जानकारी साझा करें.
उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी प्रकार की शंका की स्थिति में घबराने के बजाय नजदीकी थाने से संपर्क करें या तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर सहायता प्राप्त करें.
इस अवसर पर पुलिस ने पर्चे वितरित कर नागरिकों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया तथा आमजन से सजग और सतर्क रहने का आग्रह किया.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like

Linking PAN with Aadhaar card: 31 दिसंबर तक नहीं किया यह काम तो बेकार हो जाएगा पैन कार्ड, एक्टिव रखने के लिए तुरंत फॉलो करें ये टिप्स

Bihar Assembly Elections: पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले प्रियंका गांधी ने कर दिया है ये बड़ा वादा

राहुल गांधी के आरोपों के बीच हरियाणा मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने साझा किए महत्वपूर्ण तथ्य

दुनिया के सबसे 'सेक्सी पुरुष' जोनाथन बेली को डेट पर पसंद है पार्टनर संग ये सब करना, नहीं बताया बॉयफ्रेंड का नाम

AUS vs IND 2025: 'उन्होंने सारा काम किया जो जरूरी था' – मोर्ने मोर्कल ने चौथे टी20आई में नीतीश कुमार रेड्डी की वापसी पर दिया अपडेट




