हरिद्वार, 14 मई . बच्चे को सीट ना देने पर बारात की बस से उतारकर दुल्हे के मामा को मौत के घाट उतारने की घटना में पुलिस ने दो हत्यारोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिए हैं. दोनों हत्यारोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक 11 मई को थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इब्राहिमपुर निवासी युवक शाहरुख की बारात जा रही थी. बारात की बस में बच्चों के ना जाने पर एक बच्चा बस में बैठ गया, जिसे दूल्हे के मामा मुजम्मिल ने नीचे उतार दिया, जिससे नाराज होकर गांव के ही निसार आदि ने मुजम्मिल से मार पिटाई कर दी जिसमें उसकी मौत हो गई. मौके से सभी आरोपित मौके से फरार हो गये.
घटना के सम्बन्ध में मृतक के परिजनों की ओर से थाना पथरी में आरोपिताें के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया था. दूसरी ओर मुकदमा दर्ज होते ही हत्यारोपित गांव छोड़कर फरार हो गए. आरोपिताें की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी. इसी बीच थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मामले में फरार दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिन्हे आज कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
—————
/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
राजस्थान के इस जिले में नौकरी क नाम पर ठगी का व्यापार, युवक को लगाया 1 लाख 80 हजार रुपए का चूना
जुलाई 2025 में बढ़ेगा DA? जानें केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों की उम्मीदें
विराट कोहली का संन्यास और पंकज त्रिपाठी की नई सीरीज: बॉलीवुड की ताजा खबरें
अनिल कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए करुण नायर का समर्थन किया : 'वह भारत के अगले नंबर 4 हो सकते हैं'
स्नेहा उल्लाल की ऐश्वर्या राय से तुलना: फिल्म निर्माताओं का खुलासा