पटना, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के कटरा प्रखंड अन्तर्गत खंगराडीह गांव में रविवार को नहाने के दौरान पांच बच्चे की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है।
पुलिस के अनुसार कटरा प्रखंड के खंगुराडीह एवं बंधपुरा पंचायत के सीमा पर चौर (खाली जगह) में गोरधुवा पुल के नजदीक डूबने से खंगुराडीह गांव के पांच बच्चो की मौत हो गयी। यह घटना नहाने के दौरान घटी। मृतकों की पहचान खंगुराडीह के ही मोहम्मद अनस (15), पिता मोहम्मद शहजाद, मोहम्मद हिदायतुल्ला ( 14), पिता मोहम्मद रेयाज, मोहम्मद हमजा अली (12), पिता कल्लू उर्फ मुस्तफा, मोहम्मद रहमान ( 12) पिता मोहम्मद अफताब और मोहम्मद अब्बू तालीम ( 12), माता नर्गिस प्रवीण के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि सभी बच्चे नहाने के दौरान गड्ढे में फंस गये और फिर डूबने से उनकी मौत हो गयी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए श्रीकृष्णा मेडिलक कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसकेएमसीएच) भेज दिया है। इस बड़े हादसे को लेकर पीड़ित परिवार के साथ ही गांव-समाज में मामतम का माहौल है।
—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी
You may also like
पश्चिम बंगाल: अधिकारी को गाली देने वाले टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल ने किया आत्मसमर्पण , 1000 रुपये के बांड पर मिली जमानत
बारां के अनिमेष पाटनी को मिलेगा वीर चक्र, ऑपरेशन सिंदूर में दिखाया था अदम्य साहस
रात 2 बजे बच्चे का जन्म सुबह 6 बजे छुट्टीˈ फिर 10 बजे काम करने चली गई मां जानें कैसे हुआ ये सब
रेस्टोरेंट में घिनौना खेल! मालिक ने कहा- कॉल गर्ल बनो, रात में घर भेजता है लड़के
उसने मेरा जेंडर चेंज कराया फिर महीनों तक बनाता रहाˈ संबंध जब सब खत्म हुआ तो छोड़कर चला गया रोते-रोते सुनाई पूरी दास्तां