हुगली, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । सिंगूर में भारतीय जनता किसान मोर्चा के एक कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे राज्य विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी को बुधवार को डानकुनी टोल प्लाजा के पास काला झंडा दिखाया गया। शुभेंदु ने भी मंच से पलटवार किया।
बुधवार को टोल प्लाजा के सामने 10-15 युवक खड़े थे। सबके हाथ में काला कपड़ा था। जैसे ही शुभेंदु का काफिला टोल प्लाजा के पास पहुंचा, उन्होंने काले झंडे दिखाने शुरू कर दिए। वे ज़ोर-ज़ोर से ‘जय बांग्ला’ के नारे लगाने लगे।
शुभेंदु अधिकारी ने मंच से यह मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, जब मैं आ रहा था, तो मैंने देखा कि डानकुनी टोल प्लाजा के कुछ लोग मुझे काले झंडे दिखा रहे थे। मैंने कहा, ‘… तुम जितना काला झंडा दिखाओगे, मैं उतना ही आऊंगा। जाते समय मैं गाड़ी धीमी कर लूंगा। …. तो मुझसे आकर मिलो।
दरअसल हाल ही में शुभेंदु अधिकारी कूचबिहार गए थे। वहां उनके काफिले पर हमले का आरोप लगा था। विपक्ष के नेता ने दावा किया था कि उनकी हत्या की कोशिश की गई थी। यह खबर गृह मंत्रालय तक पहुंची। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फोन करके शुभेंदु के बारे में जानकारी ली। इसके बाद आज हुगली में उन्हें काले झंडे दिखाए गए।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
हाउस अरेस्ट से नहीं डरेंगे, लोकतंत्र बचाने में करते रहेंगे संघर्ष : भूधर नारायण मिश्रा
राजस्व वसूली में लापरवाही करने वाले अधिकारीयों पर होगी कार्रवाई: जिलाधिकारी
रूस ने टेलीग्राम और व्हाट्सएप कॉल पर लगाई आंशिक पाबंदी, कानून उल्लंघन का आरोप
मरीज मौत मामले में मेडिकल कॉलेज की उप प्रधानाचार्य ने दी सफाई, कहा- दिल का दौरा पड़ने से हुई थी मौत
कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने किया 44वें दीक्षांत समारोह के लोगो का अनावरण