Next Story
Newszop

मप्र के विदिशा में केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने की बाढ़ वाले भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना

Send Push

– पूर्णाहूति हवन-यज्ञ और रामायण पाठ आयोजन में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री, गाए भजनविदिशा, 05 सितम्बर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के प्रवास के दौरान सपत्नीक प्रसिद्ध बाढ़ वाले श्री गणेश मंदिर में पहुंचकर गणेशोत्सव के पावन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना की और आरती में शामिल हुए।

केंद्रीय मंत्री चौहान ने अपनी धर्मपत्नी साधना सिंह चौहान के साथ भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना की एवं भजन कार्यक्रम में भी शामिल होकर भजन गाए। वे यहां आयोजित हवन-यज्ञ कार्यक्रम में भी शामिल हुए और आहुतियां डालीं। इस दौरान उन्होंने गणेशोत्सव के पावन अवसर पर मंदिर परिसर में ही आयोजित अखंड रामायण पाठ में शामिल होकर जगत के मंगल और कल्याण की प्रार्थना की। केंद्रीय मंत्री चौहान रंगई स्थित भगवान श्री गणेश के मंदिर में आयोजित विशाल भंडारे में भी शामिल हुए। यहां उन्होंने भंडारे में कन्याओं को भोजन प्रसादी भी परोसी।

भगवान गणेश की पूजा-अर्चना के उपरांत केंद्रीय मंत्री चौहान ने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए सभी मित्रों, बहनों-भाइयों और भांजे-भांजियों से कहा कि हमारे जितने भी धर्म केंद्र हैं, उन्हें समाज सेवा और समाज सुधार का माध्यम भी बनना चाहिए। सेवा के बिना धर्म अधूरा है। लोगों की सहायता करना, सहयोग करना, मदद करना ही असली भगवान की पूजा है। उन्होंने नशा मुक्त समाज बनाने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमें किसी भी प्रकार का नशा नहीं करना चाहिए। आज हमें नशा मुक्त समाज के निर्माण का संकल्प लेना है, नशा नाश की जड़ है। इस दौरान उन्होंने स्वदेशी चीज अपनाने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि हमें अपने देश में बनी वस्तुएं ही खरीदना चाहिए, ताकि हम देश-दुनिया का मुकाबला कर सकें, देश की आर्थिक स्थिति मजबूत हो और हमारे देश के गरीब लोगों को भी रोजगार मिल सके।

केंद्रीय मंत्री ने रोपित किया पौधाकेंद्रीय मंत्री शिवराज ने अपने प्रतिदिन पौधरोपण के संकल्प के क्रम में बाढ़ वाले श्री गणेश मंदिर परिसर में पौधा लगाकर अधिक से अधिक पौधे लगाने का संदेश दिया। उन्होंने सभी से कहा कि हम सब मिलकर संकल्प लें कि हर शुभ अवसर पर पौधारोपण कर धरती को हरा भरा और स्वस्थ बनाएंगे।

इस अवसर पर विधायकगण सूर्यप्रकाश मीणा, मुकेश टण्डन व हरिसिंह रघुंवशी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तोरण सिंह दांगी, श्यामसुन्दर शर्मा, राकेश जादौन सहित अन्य जनप्रतिनिधि व श्रद्धालुगण मौजूद रहे।______________

(Udaipur Kiran) तोमर

Loving Newspoint? Download the app now