Next Story
Newszop

कर्नाटक में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता की हत्या पर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप

Send Push

मैंगलोर, 2 मई | कर्नाटक के मंगलुरु के बाजपे इलाके में पिछली शाम हमलावरों के एक समूह द्वारा हिंदू संगठन के कार्यकर्ता और राउडीशीटर सुहास शेट्टी (34) की नृशंस हत्या ने राज्य में राजनीतिक उथल-पुथल मचा दी है. भाजपा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस सरकार की तुष्टिकरण की राजनीति के कारण राज्य में हिंदुओं की हत्याएं हो रही हैं.

हिंदू कार्यकर्ता सुहास शेट्टी की गुरुवार को मैंगलोर के बाजपे के पास किन्नीपदावु में अज्ञात व्यक्तियों ने तलवार से हत्या कर दी. सुहास पहले बजरंग दल का सदस्य था. वह फाजिल हत्याकांड का मुख्य आरोपी था. फाजिल की हत्या कथित तौर पर 2022 में भाजपा कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू की हत्या के प्रतिशोध में की गई थी और अब संदेह है कि सुहास शेट्टी की हत्या फाजिल की हत्या के प्रतिशोध में की गई हो सकती है.

विपक्ष के नेता आर. अशोक और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र ने मांग की है कि मामले की जांच एनआई को सौंपी जाए.

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, पुलिस ने बताया है कि मारा गया व्यक्ति राउडीशीटर था और अधिकारियों को इस बारे में पूरी जानकारी जुटाने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि दोषियों की तुरंत पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा तथा कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

—————

/ राकेश महादेवप्पा

Loving Newspoint? Download the app now