उदयपुर, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News). विद्युत विभाग द्वारा रखरखाव कार्य के चलते आज 6 अक्टूबर (Monday) को शहर के कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विभिन्न फीडरों से जुड़े क्षेत्रों में सुबह 9 या 10 बजे से शाम 4 या 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी.
सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक जिन क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी —
बापूबाजार, देहलीगेट, नेहरू बाजार, सूरजपोल, मुखर्जी चौक, गुलाब बाग, भटियानी चौहट्टा, उदियापोल, मेवाड़ मोटर लिंक रोड, सवेरा गली, कालाजी गोराजी, लाल घाट, नावघाट, कसारो की ओल, मामाजी की हवेली एवं आस-पास का एरिया.
सुबह 10 बजे से दोपहर 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी —
टैगोर नगर, हाउसिंग बोर्ड, ज्ञान नगर, गायत्री नगर, शांति नगर, सेक्टर 4 चौराहा, महेश सेवा समिति, अटल सेवा केंद्र, बंजारा बस्ती, सिद्धार्थ कांपलेक्स, आशीष नगर, अंबेडकर कॉलोनी, मीनाक्षी होटल, जैन मंदिर, 120 फीट रोड, सेक्टर 4, 5, 6, शिशु भारती स्कूल, तुलसी नगर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी एवं आसपास के क्षेत्र.
सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक (11 के वी गोरेला फीडर से जुड़े क्षेत्र)
आजाद नगर, गुलशन नगर, रामपुरा, श्रीनगर कॉलोनी, अंबाबाड़ी, आदर्श रिसोर्ट के पीछे का क्षेत्र, कर्मचारी कॉलोनी, होटल रमाडा के आसपास, बड़ा हवाला, सज्जनगढ़ रोड, भील्लू राणा कॉलोनी, पुलिस क्वार्टर, अहमद हुसैन कॉलोनी, गज सिंह जी की बाड़ी और लाल मगरी क्षेत्र.
सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी —
सूरजपोल चंपलाल धर्मशाला, सिख कॉलोनी, नोखा, कुम्हारों का भट्टा, आरसीए, रघुमहल, एमबी कॉलेज, चंपा बाग, हस्तीमाता मंदिर, सुभाष नगर, पाठो की मगरी, सेवाश्रम पुलिया और पासपोर्ट ऑफिस के आसपास के क्षेत्र.
You may also like
अब मैथ्स में भी मिलेंगे पूरे नंबर! AI ने बदला गणित सीखने का तरीका, जैसा स्टूडेंट वैसी टीचिंग
लाहौल में ताजा बर्फबारी, कुल्लू में बारिश से ठंड की दस्तक
Health Tips: सुबह सुबह चबा लेंगे कढ़ी पत्ते तो मिलेंगे ढ़ेरो फायदे, जाने अभी
धड़ाम हुई iPhone 16 Pro Max की कीमत, यहां से खरीदें ₹55,000 तक सस्ता
पहला वर्ल्ड कप जीतने वाले क्रिकेटर बर्नार्ड जूलियन ने दुनिया को अलविदा कहा