हरिद्वार, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । बुधवार की सुबह पातंजलि के निकट एक चलती कार में अचानक आग लग गई, जिससे कार आग का गोला बन गयी। आग लगने के बाद कार में अंदर बैठे लोगों ने जैसे-तैसे कार से कूदकर जान बचाई।
जानकारी के मुताबिक एक फोर्ड फिगो कार दिल्ली राजमार्ग से हरिद्वार की ओर आ रही थी। कार के पातंजलि के पास पहुंचते ही उसमें अचानक आग लग गई। चलती कार अचानक आग का गोला बन गई। अंदर बैठे लोगों ने जैसे तैसे कार से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई।
कार में आग लगने की सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी। सूचना पर पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल टीम ने आग पर काबू पाया। जब तक आग बुझायी गयी तब तक कार पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी। गनीमत रही की आग से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। कार में आग की वजह शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
मध्य प्रदेश के मालवा-निमाड़ में तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट, आज भी कई जिलों में गिरेगा पानी
कन्याश्री दिवस पर ममता बनर्जी का संदेश : 12 साल पूरे होने पर बेटियों को दी बधाई, बोलीं – हम सिर्फ महिला सशक्तिकरण की बात नहीं करते, करके दिखाते हैं
दिल्ली-एनसीआर में मौसम बदला, कहीं तेज तो कहीं मध्यम बरसात, आज के लिए रेड अलर्ट
शादी के बाद बीवी को निकल आई दाढ़ी मूंछˈ पति ने टटोला तो उड़ गए होश
मुंबई पुलिस ने एकता कपूर के खिलाफ आरोपों में आपराधिकता की कमी बताई