हरिद्वार, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttarakhand राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में जनपद मुख्यालय से लेकर ब्लॉक, तहसील मुख्यालय में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. स्वास्थ्य शिविर,स्वच्छता कार्यक्रम और स्कूली छात्र-छात्राओं की ओर से निबंध प्रतियोगिता,भाषण प्रतियोगिता,कृषि सम्मेलन,खेल गतिविधियों के साथ ही लोक कला व संस्कृति पर कार्यक्रमों की धूम रही.
इस अवसर पर डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि प्रधानमंत्री का विजन 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में सभी आमजन का योगदान जरूरी है. उन्होंने सभी अधिकारियों और कार्मिकों से कहा कि वे विकसित जनपद व प्रदेश बनाने में अपना शत प्रतिशत योगदान दें.
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा ने जनपद वासियों को Uttarakhand के 25 वर्ष पूर्ण होने पर बधाई देते हुए कहा कि राज्य ने 25 वर्षों में कई महत्वपूर्ण कार्य किए है और राज्य प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है.
इस अवसर पर यूसीसी में शतप्रतिशत विवाह पंजीकृत कराने के लिए ग्राम प्रधान गंगदासपुर किशोर प्रियंका रानी,ग्राम प्रधान गाजीवाली देवेन्द्र सिंह,ग्राम प्रधान टिहरी भागीरथी नगर पार्वती देवी तथा ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अनुज कुमार,काजल,विनीत कुमार,प्रदीप तोमर,नवीन कुमार,अजय चौहान,कुल्दीप चौहान आदि को प्रशस्ति पत्र मिला.
कन्या पाठशाला गणेशपुर की छात्रा वर्णनिका आर्य ने इंटरमीडियट परिक्षा में 95 प्रतिशत अंक और आदर्श इंटर कॉलेज मानकपुरआदमपुर लाखन शर्मा ने इंटरमीडियट परिक्षा में 98 प्रतिशत अंक, सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कॉलेज मायापुर दीक्षा चौधरी हाईस्कूल Examination में 97 प्रतिशत अंक लाने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
खेल विभाग में अंडर 20 एशिया चैम्पियनशिप में रग्बी में कांस्य पदक विजेता महक चौहान, 12वीं एशियन चैम्पियनशिप में रजत पदक विजेता विवेक कुमार, एशियाई यूथ गैम्स में कबड्डी में स्वर्ण पदक विजेता भूमिका को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. विभिन्न स्कूलों की ओर से आयोजित निबन्ध,भाषण, पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वालों को सम्मानित किया गया.
विभिन्न विभागों की ओर से जनकल्याणकारी योजनाओं की झांकी का प्रदर्शन किया गया. जिसको जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ.नरेश चौधरी की ओर से किया गया.
इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत भूषण,समाज सेवी विशाल गर्ग,अपर जिलाधिकारी फिंचाराम चौहान,जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश,मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.आरके सिंह, मुख्य शिक्षाधिकारी आशुतोष भंडारी सहित जनप्रतिनिधि,विद्यार्थी सहित अन्य मौजूद रहे.
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like

आईपीएल 2026: अभय शर्मा एलएसजी के फील्डिंग कोच बन सकते हैं

लड़का से लड़की बनी अनाया बांगर ने RCB की किट के साथ शुरू किया क्रिकेट प्रैक्टिस, WPL 2025 में खेलते आएंगी नजर?

पशुपालन विभाग और एनडीडीबी मिलकर करेंगे सांची का उन्नयन: विश्वास सारंग

कंस और श्रीकृष्ण एक ही कुल के थे, लेकिन बिहार की जनता जानती है किसे चुनना है: डॉ. मोहन यादव

राहुल गांधी सुर्खियां बटोरने के लिए लोकतांत्रित व्यवस्थाओं पर लगा रहे झूठे आरोप: विश्वास सारंग





