पश्चिम मेदिनीपुर, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिले के बेलदा थाना क्षेत्र के खाकुड़दा अंबिडांगर गांव में शुक्रवार रात एक नाबालिका की असामान्य मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने मृतका की पहचान 14 वर्षीय बरखा बस्के के रूप में की है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, नाबालिका ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया. परंतु घटना के पीछे का वास्तविक कारण अब तक स्पष्ट नहीं है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा.
मृतका की मां ने बताया कि शुक्रवार शाम वह बाजार गई थी. घर लौटने पर देखा कि बेटी अचेत अवस्था में पड़ी है और गले में गमछा लिपटा हुआ है. आनन-फानन में उसे टोटो से बेलदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना के बाद से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. गांव में भी शोक की लहर है. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
अक्टूबर के अंत तक दक्षिण कोरिया जाएंगे राष्ट्रपति ट्रंप, चीन के साथ कर सकते हैं बातचीत
प्रधानमंत्री मोदी ने आईटीआई टॉपर्स को किया सम्मानित, बिहार समेत युवाओं के लिए कई नई योजनाओं का शुभारंभ
IND vs WI: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, राहुल के नाम दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड
नवाबों के वंशजों को आज भी मिल रहा है एक से दस रुपये का वसीक़ा, पूरी कहानी जानिए
सुकन्या समृद्धि योजना: 8.2% ब्याज के साथ बेटी का भविष्य सुरक्षित, PPF को दे रही टक्कर!