जोधपुर, 01 सितम्बर (Udaipur Kiran) । रेलवे द्वारा आगामी त्यौहारों पर यात्रियो की सुविधा लालकुआं-राजकोट-लालकुआं साप्ताहिक स्पेशल (छह ट्रिप) रेलसेवा का का संचालन किया जा रहा है।
डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि गाड़ी संख्या 05045, लालकुआं-राजकोट साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा सात से 14 सितंबर तक व 12 अक्टूबर से दो नवंबर तक (छह ट्रिप) लालकुआं से प्रत्येक रविवार को 13.10 बजे रवाना होकर सोमवार को जयपुर स्टेशन पर 00.35 बजे आगमन व 00.45 बजे प्रस्थान कर 18.10 बजे राजकोट पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05046, राजकोट-लालकुआं साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा आठ से पंद्रह सितंबर तक व 13 अक्टूबर से तीन नवंबर तक (छह ट्रिप) राजकोट से प्रत्येक सोमवार को 22.30 बजे रवाना होकर मंगलवार को जयपुर स्टेशन पर 16.25 बजे आगमन व 16.35 बजे प्रस्थान कर बुधवार को 04.05 बजे लालकुआं पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में किच्छा, बहेड़ी, भोजीपुरा, इज्जत नगर, बरेली सिटी, बरेली जंक्शन, बदायूं, सोरों शूकर, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा कैंट, मथुरा जंक्शन, भरतपुर, दौसा, जयपुर, फुलेरा, नावा सिटी, कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना, मेड़ता रोड, गोटन, जोधपुर, लूनी, समदड़ी, मोकलसर, जालौर, मोदरान, मारवाड़ भीनमाल, रानीवाड़ा, धनेरा, भीलडी, पाटन, महेसाना, विरमगाम, सुरेंद्रनगर व वांकानेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like
बरसात में हरी मिर्च खाने वाले इस पोस्ट को एक बार जरूर पढ़ लें
महिलाओं के लिए खुशखबरी! खाते में आएंगे 10 हजार से 2 लाख रुपये, जानिए कैसे?
Rajasthan: पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को आखिर क्यों कहना पड़ा की हम लड़ेंगे तो प्रॉब्लम होगी, साथ रहेंगे तो...
प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार रैली में अपनी माँ के अपमान के लिए कांग्रेस-राजद की निंदा की
Railway Recruitment 2025: पश्चिम मध्य रेलवे में अपरेंटिस के 2865 पदों पर भर्ती, इस तरह करें आवेदन