जम्मू, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . नटरंग स्टूडियो थिएटर में आयोजित एक सम्मान समारोह में नटरंग जम्मू ने अपने श्रेष्ठ कलाकारों को अभिनय, निर्माण और मंच प्रदर्शन के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया. कार्यक्रम में नटरंग के निदेशक पद्म बलवंत ठाकुर ने कलाकारों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए. अपने संबोधन में बलवंत ठाकुर ने कहा कि प्रत्येक कलाकार ने अपनी प्रतिबद्धता, अनुशासन और रचनात्मक प्रतिभा से नटरंग की समृद्ध कलात्मक विरासत को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाया है. उन्होंने नटरंग की 43 वर्षीय यात्रा का उल्लेख करते हुए बताया कि संस्था ने अब तक 7,500 से अधिक नाट्य प्रस्तुतियाँ और सांस्कृतिक आयोजन किए हैं, जिनसे अनेक कलाकार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध हुए हैं.
सम्मानित कलाकारों में सुरज सिंह, नीरज कांत शर्मा, अनिल टिक्कू, सुमीत शर्मा, सुबाष जम्वाल, मोहम्मद यासीन, पवन वर्मा, मीनाक्षी भगत, परविंदर सिंह, कननप्रीत कौर सहित कई युवा प्रतिभाएँ शामिल थीं. ठाकुर ने कहा कि यह सम्मान केवल सराहना का प्रतीक नहीं, बल्कि नटरंग की उस परंपरा का हिस्सा है जो प्रतिभा को पहचानती और प्रोत्साहित करती है. उन्होंने भविष्य में युवाओं को थिएटर से जोड़ने और अंतरराष्ट्रीय सहयोग बढ़ाने की दिशा में भी योजनाएँ साझा कीं. कार्यक्रम के अंत में सभी कलाकारों ने संस्था के प्रति आभार व्यक्त करते हुए समाजोन्मुखी और सृजनशील थिएटर को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया.
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
You may also like

BGMI 4.1 Update: 12 नवंबर को आ सकता है अपडेट, पहले ही जान लें नए फीचर्स और हो जाएं गेमिंंग को तैयार

Kidney cleansing juice: अच्छे से छनेगा खून, बाहर निकलेगा कूड़ा-करकट, पानी में उबालकर पिएं 5 जड़ी बूटी

तमिलनाडु की लड़की, तेहरान का मंच और मुंबई का जादू, कुछ ऐसा था शारदा का संगीत सफर

छठ पूजा पर मुंबई और आसपास से यूपी-बिहार जाने वालो के लिए स्पेशल ट्रेनें , शेड्यूल जारी

पुरुष जूनियर विश्व कप: पाकिस्तान की जगह दूसरी टीम की घोषणा करेगा अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ





