मीरजापुर, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । अदलहाट थाना क्षेत्र में मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। पान-गुटखा और सिगरेट का पैसा न देने पर एक दुकानदार ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित सूरज गिरि की चाकू मारकर और बोल्डर पटककर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी दुकानदार को हिरासत में ले लिया है।
टेडुआ निवासी 28 वर्षीय सूरज गिरि पुत्र मंगला गिरि मिर्जामुराद में रहता था और उसके खिलाफ लूट व चोरी समेत आठ मुकदमे दर्ज थे। बुधवार को वह अपने गांव आया था और पान की दुकान पर सामान लेने के बाद पैसे देने से इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर दुकानदार विशाल गिरि से उसकी कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ा तो विशाल ने पहले चाकू से हमला किया और फिर सिर पर बोल्डर पटक दिया।
गंभीर रूप से घायल सूरज को वाराणसी ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एसपी ऑपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि दोनों के बीच पहले से मनमुटाव था। पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
नवादा में सीएनजी पेट्रोल पंप पर गैस रिसाव की घटना से मचा हड़कंप
आज का सिंह राशिफल, 5 सितंबर 2025 : अनचाहे खर्च का योग बना है, देखें अन्य मामलों में दिन कैसा रहेगा
बाइक इंजन में` आ रही है आवाज तो हो सकती हैं ये 5 कारण
गोल मटोल सा` दिखने वाला यह फल करेगा छमा छम पैसों की बरसात छोटे से जमीन के टुकड़े में बन जाओगे अंबानी
Box Office: 'परम सुंदर' ने गुरुवार को वर्ल्डवाइड हुई बजट पार, बनी जान्हवी कपूर की तीसरी टॉप कमाऊ फिल्म