नई दिल्ली, 02 मई . राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सुबह आंधी-पानी के बीच हुए हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. दिल्ली पुलिस ने कहा कि द्वारका के खरखरी नहर गांव में आज सुबह तेज हवाओं के कारण खेत में बने ट्यूबवेल के कमरे पर पेड़ गिरने से चार लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया.
दिल्ली पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान 26 वर्षीय ज्योति और उसके तीन बच्चों के रूप में हुई है. उसके पति अजय को मामूली चोट आई है.
इस बीच दक्षिणी दिल्ली के जाफरपुर कलां में भी एक मकान पर पेड़ गिरने से जानमाल के क्षति होने और मलबे में कई लोगों के दबे होने की सूचना है. छावला में भी एक घर की छत गिरने से चार लोग मलबे में दब गए. उन्हें कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला गया. सब्जी मंडी इलाके में एक मकान पर बिजली गिरने से आग लगने की सूचना है.
—————
/ मुकुंद
You may also like
कर्नाटक में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता की हत्या पर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप
जन अभियान के माध्यम से 'नक्शा' कार्यक्रम का लाभ जन-जन तक पहुंचाना उद्देश्यः शिवराज
रिश्वत के वायरल वीडियो के मामले में मानसरोवर थाने का एएसआई सस्पेंड
पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने के बाद कट्टे में छिपाई लाश
जिला के विकास को सभी विभाग समन्वय के साथ करें काम : डी सी