–जीजीआईसी फाफामऊ की छात्राओं ने किया मुक्त विवि का शैक्षिक भ्रमण
Prayagraj, 10 नवम्बर (Udaipur Kiran) . बेटियों के बल पर ही कोई राष्ट्र विकसित हो सकता है. बेटियां आज साइकिल, गाड़ियां और हवाई जहाज चला रही हैं, जिससे हमारा देश आज उन्नति की ओर अग्रसर है. बेटियां अपनी ऊर्जा को पहचानें. बेटियों के पास बहुत बड़ी शक्ति है. पढ़ाई लिखाई को कभी मत छोड़ें.
उक्त विचार उप्र राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने विश्वविद्यालय शैक्षिक भ्रमण को आईं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, फाफामऊ की छात्राओं को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किया. उन्होंने छात्राओं को आशीर्वाद प्रदान करते हुये जीवन में अधिक से अधिक ज्ञानार्जन हेतु प्रोत्साहित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय उनकी हर तरह की सहायता के लिए उपलब्ध है. इसके साथ ही वन्देमातरम् के 150वाँ वर्ष पूर्ण होने के क्रम में सभी ने सामूहिक वन्देमातरम् का गान किया.
Monday को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, फाफामऊ, Prayagraj की 200 छात्राओं ने प्रधानाचार्या नीलम मिश्रा के नेतृत्व में मुक्त विश्वविद्यालय का शैक्षिक भ्रमण किया. जिसमें उन्होंने मुक्त विश्वविद्यालय की शैक्षिक कार्य प्रणाली को विस्तार से समझा. इस शैक्षिक भ्रमण का संयोजन प्रोफेसर देवेश रंजन त्रिपाठी ने किया.
सर्वप्रथम समस्त छात्राओं को पांच समूह में वर्गीकृत किया गया. विश्वविद्यालय की ओर से प्रत्येक समूह का नेतृत्व मार्गदर्शन क्रमशः सहायक आचार्य डॉ0 सोहनी देवी, डॉ0 नीता मिश्रा, डॉ0 सफीना समावी, डॉ0 दीपशिखा श्रीवास्तव, डॉ0 अनुराधा तथा सौम्या तिवारी द्वारा किया गया. राजकीय विद्यालय की ओर से प्रत्येक समूह के साथ उनकी शिक्षक सत्या जायसवाल, मनीषा गुप्ता, रितम्भरा शुक्ला तथा अर्चना तिवारी ने अपना सह नेतृत्व प्रदान किया.
इस दौरान सभी ने विश्वविद्यालय के गंगा परिसर स्थित मीडिया सेल, प्रवेश अनुभाग, स्वअध्ययन सामग्री प्रकोष्ठ, Examination विभाग आदि के संबंध में विशेष सूचनाएं प्राप्त की. छात्राओं और अध्यापकों ने विश्वविद्यालय के पुस्तकालय का अवलोकन कर विभिन्न पुस्तकों के संबंध में अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया तथा भविष्य में वह भी इस पुस्तकालय का उपयोग करने की इच्छा व्यक्त की. अंत में भ्रमण दल सरस्वती परिसर स्थित अटल सभागार में इकट्ठा हुए, जहां प्रवेश प्रभारी प्रोफेसर जेपी यादव ने विश्वविद्यालय की सरलतम प्रवेश प्रणाली से सभी को अवगत कराया. तत्पश्चात Examination नियंत्रक प्रोफेसर गिरीश कुमार द्विवेदी ने विश्वविद्यालय की Examination प्रणाली को साझा किया.
जनसंपर्क अधिकारी डॉ प्रभात चंद मिश्र ने बताया कि अंत में प्रोफेसर देवेश रंजन त्रिपाठी ने सभी को विश्वविद्यालय आने पर धन्यवाद दिया एवं कुलपति के प्रति आभार प्रकट करते हुए शैक्षिक भ्रमण समाप्त किया. इससे पूर्व जीजीआईसी सिविल लाइंस की छात्राओं ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय का शैक्षिक भ्रमण किया था.
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
You may also like

सम्राट राणा ने ISFF वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल, ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर पदक से चूकीं

वो जिंदा भी हैं या नहीं... दिल्ली ब्लास्ट के बाद अस्पताल में अपनों की तलाश में भटकते नजर आए परिजन, मृतकों में से सिर्फ 2 की हो सकी पहचान

Delhi Blast: दिल्ली धमाके को लेकर आज हाई लेवल मीटिंग करेगा गृह मंत्रालय, जान लीजिए क्या है लेटेस्ट अपडेट

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : अंतिम चरण में आज 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान

बरेली हिंसा मामले के आरोपी मौलाना तौकीर रजा की आज होगी ऑनलाइन सुनवाई, फतेहगढ़ जेल में है बंद




