शुभकामनाओं के लिए होर्डिंग/बैनर लगाने के बजाय अस्पताल में 30 जरूरतमंदों की नेत्र शल्यक्रिया के लिए दिया दान
गांधीनगर, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Gujarat के उपChief Minister के रूप में हर्ष संघवी ने शपथ लेने के बाद उन्होंने राज्य के नागरिकों और कार्यकर्ताओं से एक हृदयस्पर्शी अपील की थी. उन्होंने शुभकामनाओं के लिए अपने अभिनंदन के होर्डिंग या बैनर न लगाने का अनुरोध करते हुए इसके बजाय जरूरतमंद लोगों की सामाजिक सेवा में योगदान देने और उनके जीवन में प्रकाश फैलाने की अपील की थी.
राज्य सूचना विभाग ने अपने बयान में बताया कि हर्ष सांघवी की इस विनम्र अपील का लोगों में एक सकारात्मक और प्रेरणादायक प्रभाव देखने को मिला है. सूरत स्थित स्वामी विवेकानंद नेत्र मंदिर संस्था को एक शुभचिंतक की ओर से एक अनूठा दान प्राप्त हुआ है. इस दानदाता ने उपChief Minister को शुभकामनाएं देने के लिए होर्डिंग या बैनर लगाने के स्थान पर 30 जरूरतमंद लोगों की नेत्र शल्यक्रिया करवाने के लिए संस्था को दान दिया है.
उपChief Minister हर्ष सांघवी ने इस उदार कार्य की सराहना की
उपChief Minister संघवी की संवेदनशील अपील के परिणामस्वरूप मिले इस दान से यह स्पष्ट होता है कि सम्मान के स्थान पर सामाजिक कल्याण को प्राथमिकता देने की सोच समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकती है. जहां एक ओर शुभकामनाओं के होर्डिंग कुछ ही दिनों में हटा दिए जाते हैं, वहीं यह 30 नेत्र शल्यक्रियाएं जरूरतमंद लोगों के जीवन में स्थायी प्रकाश लाएंगी. यह घटना समाज के लिए एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करती है कि ‘शुभकामना’ वास्तव में ‘सेवा’ में परिवर्तित हो सकती है. उपChief Minister हर्ष सांघवी ने इस उदार कार्य की सराहना की है.
—————
(Udaipur Kiran) / Abhishek Barad
You may also like
तीन अफ़ग़ान क्रिकेटरों की मौत पर आईसीसी और बीसीसीआई के बयान, एसीबी ने रखी यह मांग
पेइचिंग में 20 अक्टूबर से सीपीसी की 20वीं केंद्रीय समिति का पूर्णाधिवेशन, चीन की पंचवर्षीय योजना पर चर्चा
Market Crash Prediction: लालच छोड़ो, डर को समझो... आने वाला है तूफान, एक्सपर्ट ने दी वॉर्निंग, बताया बचने के रास्ता
AUS vs IND 1st ODI Pitch Report: ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, जान लीजिए कैसा रहा है ऑप्टस स्टेडियम की पिच का मिजाज़
Bihar: इन 8 विधानसभा सीटों ने बिगाड़ा महागठबंधन का खेल! दोस्ताना मुकाबले की जगह सीधी टक्कर, जानें