-जरांगे ने कहा- मांग पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
मुंबई, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुंबई के आजाद मैदान में शुक्रवार को सुबह मराठा आंदोलन के नेता मनोज जरांगे पाटिल ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है। मौके पर जरांगे ने कहा कि मराठा समाज को ओबीसी कोटे से जब तक आरक्षण नहीं मिलता, तब तक उनका आंदोलन इसी जगह जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस मैदान पर उन्हें दी गई एक दिन की अनुमति को आंदोलन जारी रहने तक बढ़ाए।
मनोज जरांगे का काफिला शुक्रवार सुबह मुंबई पहुंचा। वह सुबह करीब 10 बजे आजाद मैदान पर पहुंचे। भूख हड़ताल शुरू करने से पहले उन्होंने मराठा प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, पहले सरकार ने हमारा सहयोग नहीं किया, हमारी बात नहीं सुनी, इसीलिए मैं मुंबई आया हूं लेकिन अब सरकार ने सहयोग किया है, अनुमति दी है। आमरण अनशन सुबह 10 बजे से शुरू हो गया है । हंगामा मत करो, मैं यहां मराठा समुदाय को न्याय दिलाने आया हूं। सोचो कि एकता का लाभ उठाकर हमारा समुदाय आगे बढ़ेगा।
मनोज जरांगे ने कहा कि जब तक सभी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, हम मुंबई नहीं छोड़ेंगे। जरांगे ने कहा, मैं मुख्यमंत्री से अनुरोध करता हूं कि वे हमारी सभी मांगें स्वीकार करें। यह मराठों का दिल जीतने का अवसर है। समुदाय के असंतोष की लहर को अपने ऊपर न लें। हम केवल आरक्षण चाहते हैं। अब भले ही आप गोली मार दें, मैं पीछे नहीं हटूंगा, मैं इसी स्थान पर अनशन करूंगा और मरूंगा ।
—————
(Udaipur Kiran) यादव
You may also like
IND vs CHN Highlights Asia Cup: भारत ने चीन को 19वीं बार रौंदा, कप्तान हरमनप्रीत सिंह की हैट्रिक से हार के लिए मजबूर 'दुश्मन'
AFG vs PAK Match Prediction, UAE Tri-Series 1st T20: अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान, यहां देखिए मैच प्रीडिक्शन और संभावित XI
प्रधान के अधिकार समाप्त करने के मामले में हाईकोर्ट सख्त, डीएम समेत आधा दर्जन अधिकारी तलब
यूक्रेन की रक्षा कंपनी फायर पॉइंट ने बढ़ा-चढ़ाकर बताई कीमत, जांच शुरू
ट्रक हाईजैक मामले में दो गिरफ्तार