हावड़ा, 05 नवंबर (Udaipur Kiran) . जिले के उलूबेड़िया थाना अंतर्गत बानीतला इलाके में बुधवार सुबह एक सात वर्षीय बच्ची का शव घर के पास स्थित तालाब से बरामद किया गया. मृत बच्ची की पहचान रिया प्रमाणिक के रूप में हुई है. मंगलवार दोपहर से ही वह लापता थी.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मंगलवार दोपहर रिया घर के पास खेल रही थी और उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल पाया. परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन बच्ची का कुछ सुराग नहीं मिला. इसके बाद बुधवार सुबह स्थानीय लोगों ने रिया के घर के पास तालाब में एक शव तैरते देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी.
खबर मिलते ही उलूबेड़िया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर शरत चंद्र चटर्जी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने शुरू कर दिए हैं. तलाशी के दौरान तालाब से रिया की साइकिल भी बरामद की गई है.
पुलिस के प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, मंगलवार दोपहर साइकिल चलाते समय किसी कारणवश वह तालाब में गिर गई होगी और बाहर नहीं निकल पाई, जिससे उसकी डूबकर मौत हो गई.घटना के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like

Namrata Malla Sexy Video : नम्रता मल्ला ने स्टेज पर लगाए लटके-झटके, सेक्सी वीडियो ने खड़े किए रोंगटे

जगन्नाथ पुरी मंदिर की रहस्यमयी रसोई, जहां रोजाना बनता है लाखों लोगों के लिए महाप्रसाद

कद्दू काˈ जूस कभी पिया है क्या आपने अगर नही तो आज ही पीजिये और जानिए इन बेहतरीन फायदों को﹒

राहुल गांधी फ्रेंच में सोचते हैं, अंग्रेजी में अनुवाद करते हैं और हिंदी में बोलते हैं: अर्जुन सिंह

मालती चाहर का 7 साल पुराना वीडियो आया सामने, कपिल के शो में देखकर लोगों ने कहा- तो इसे हर जगह भाई प्रमोट कर रहा





