औरैया, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) ने मंगलवार को औरैया के सहार ब्लॉक के नवी मोहन स्थित जय मां लक्ष्मी गेस्ट हाउस में शैक्षिक संगोष्ठी एवं अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जिले के उत्कृष्ट शिक्षकों और सेवानिवृत्त शिक्षामित्रों को सम्मानित किया गया.
इस मौके पर यूटा प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र राठौर, शिक्षक एमएलसी मानवेन्द्र सिंह गुरुजी, बीईओ सहार उपेंद्र विश्वकर्मा सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे. सेवानिवृत्त शिक्षामित्र घनश्याम सिंह और राम बाबू को शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.
प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र राठौर ने कहा कि यूटा शिक्षकों के अधिकारों के लिए लगातार संघर्षरत है. उन्होंने कहा कि टेट मुद्दे पर संगठन सरकार और न्यायालय दोनों स्तरों पर कानूनी लड़ाई लड़ेगा, ताकि शिक्षकों को न्याय मिल सके. उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट में टेट से संबंधित याचिकाएं यूटा ने ही दायर की थीं.
एमएलसी मानवेन्द्र सिंह गुरुजी ने कहा कि सरकार शिक्षकों के हितों के प्रति गंभीर है और उनकी समस्याओं को विधान परिषद में निरंतर उठाया जा रहा है. उन्होंने यूटा ने जिले में चार हजार नए वोट बनवाने के लिए आभार व्यक्त किया.
जिलाध्यक्ष ओमजी पोरवाल ने कहा कि यूटा जिले में शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर है, किसी का शोषण नहीं होने दिया जाएगा. कार्यक्रम में विनय वर्मा, नीरज राजपूत, प्रशांत चौबे, अनीता राजपूत, अलका यादव, ज्योति गौतम सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like

UP में अफसरों के सामने क्यों भिड़ गए वर्तमान और पूर्व सांसद? देवेंद्र सिंह और अनिल शुक्ला की अदावत का किस्सा

गुड़गांव में शोहदों की गुंडागर्दी, सोहना रोड पर दो युवकों ने बीयर की बोतल के साथ की ऐसी स्टंटबाजी, राहगीर डर गए

हे भगवान! हरियाणा में पिकअप की टक्कर से बाइक में लगी आग, जिंदा जला चालक

पहले फेज की 121 सीटों में से 59 एनडीए की और 61 महागठबंधन की, इसमें में जो होगा आगे वो मारेगा बाजी

Virat Kohli Birthday: इतनी है क्रिकेट लेजेंड की कुल संपत्ति , जीते हैं बेहद लैविश लाइफस्टाइल, जानें डिटेल्स





