राजगढ़, 1 सितम्बर (Udaipur Kiran) । पचोर थाना क्षेत्र में एक 38 वर्षीय युवक ने छोटे पुल से नदी में छलांग लगा दी, जिसका शव गोताखोरों ने मशक्कत के बाद नदी से निकाला। वहीं छापीहेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम देवाखेड़ी में रहने वाले 40 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसकी जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पचोर थाना पुलिस के अनुसार बीती शाम पचोर बड़ा मंदिर के समीप रहने वाले 38 वर्षीय शोभाराम पुत्र मांगीलाल गुर्जर छोटे पुल से नदी में कूद गया। घटना के दौरान नगरपालिका की टीम नदी के समीप कार्य कर रही थी। सूचना पर पहुंची एसडीआएफ की टीम ने मशक्कत के बाद युवक के शव को नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि युवक शराब पीने का आदी था, वह घर में अकेला रहने के साथ मजदूरी कर अपना जीवनयापन कर रहा था। युवक ने किन हालातों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया, इसका वास्तविक खुलासा नही हो सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
वहीं बीती रात छापीहेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम देवाखेड़ी में रहने वाले 40 वर्षीय सुरेश पुत्र रामप्रताप दांगी ने घर में रहते हुए जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, बेसुध हालत में परिजन उसे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक ने किन हालातों के चलते जहर खाया, इसका वास्तविक पता नही लग सका। सोमवार सुबह चिकित्सकों की टीम के द्वारा शव का पोस्टमार्टम किया गया है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
रात` में दिल्ली की ये 5 जगहें नहीं देखी तो क्या देखा विदेशों जैसी रहती है चकाचौंध
इस` अनोखे गांव में पैदा होते हैं हमशक्ल बच्चे, केरल ही नहीं लंदन के वैज्ञानिकों के लिए बना पहेली
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पीएम मोदी के जीएसटी पर लिए गए फैसले की जमकर तारीफ की
जन्मदिन का महत्व: आपके व्यक्तित्व का रहस्य
अगर` आप बिना काम किए भी थके रहते हैं तो हो जाएं अलर्ट इस विटामिन की कमी से बिगड़ सकती है सेहत