रेवाड़ी, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । रेवाड़ी पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपित अमित को मंगलवार को घाघरा-कुर्ता पहने हुए गिरफ्तार किया। बुधवार को उसे निशानदेही के लिए उसी वेश में बाजार में घुमाया गया। यह कार्रवाई एक युवक की जन्मदिन पर गोली मारकर हत्या के मामले में की गई।
रेवाड़ी के आसलवास गांव निवासी अमित पर एक युवक की जन्मदिन पर गोली मारकर हत्या का आरोप है।
रेवाड़ी हेडक्वार्टर के उप पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस से बचने के लिए आरोपित महिलाओं के कपड़े पहन कर रहता था। महिला के कपड़ों में ही आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। घाघरा-कुर्ता में उसे निशानदेही के लिए बाजार में घुमाया था। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह एक साल से भेष बदलकर रह रहा था। उन्होंने बताया कि पुलिस सात आरोपिताें को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। मंगलवार को पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपित अमित को भी गिरफ्तार कर लिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
You may also like
Bollywood: अभिनेत्री आयशा जुल्का ने अब सलमान खान को लेकर किया है ये बड़ा खुलासा
प्यार होने पर ऐसे इशारे करती हैं लड़कियां लेकिनˈ 99% लड़के नहीं पकड़ पाते संकेत
स्वागतम वेब पोर्टल के जरिए सीधे मिल सकेंगे पुलिस आयुक्त से
स्वतंत्रता दिवस समारोह : एआई कैमरों से रखी जाएगी नजर
भारी बारिश का बहाना बनाकर कर रहे थे चोरी की तैयारी, तीन बदमाश गिरफ्तार