सिलीगुड़ी, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) . ट्रेन की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई है. यह घटना बुधवार को सेवक और बागराकोट रेलवे स्टेशनों के बीच हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार कंचनकन्या एक्सप्रेस देर शाम करीब 7:10 बजे अलीपुरद्वार से सियालदह जा रही थी. तभी दो हाथी ट्रेन के सामने आ गए. एक हाथी तो रेलवे लाइन पार कर गया, लेकिन दूसरा ट्रेन की चपेट में आ गया. जिससे हाथी की घटनास्थल पर मौत हो गई. घटना के बाद ड्राइवर ने तुरंत ट्रेन रोक दी. इसके बाद रेलवे और वन विभाग को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही रेलवे और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. घटना के बाद ट्रेन दस मिनट तक रुकी रही और फिर सियालदह के लिए रवाना हो गई. इस संबंध में, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजलेश्वर शर्मा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.दोनों पक्षों की ओर से जांच के आदेश दे दिए गए है.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को जन्मदिन पर किया नमन, राजघाट एवं विजय घाट पर दी श्रद्धांजलि
इससे बड़ा भुल्लकड़ क्रिकेटर दुनिया में नहीं होगा, लाइव मैच में शर्टलेस हो गए मार्कस स्टोइनिस
2027 तक ताइवान पर हमला कर सकता है चीन, 800 पेज की रिपोर्ट हुई लीक
मुंबई में हनीट्रैप गिरोह का भंडाफोड़, तीन महिलाएं गिरफ्तार
राष्ट्रपति मुर्मू ने पंडित छन्नूलाल मिश्र के निधन पर जताया दुख, कहा- शास्त्रीय संगीत के लिए अपूरणीय क्षति