-बेतवा नदी के निर्माधीन पुल का भी किया सत्यापन-गोशालाओं का भी लिया जायजा, गौवंश को खिलाया गुड़हमीरपुर 24 मई . शनिवार को शाम राजेन्द्र सिंह द्वितीय विशेष सचिव समाज कल्याण विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम हैरोलीपुर में हर घर नल का सत्यापन किया गया तथा ग्राम वासियों से पानी आपूर्ति के संबंध में जानकारी ली गई. ग्रामवासियों द्वारा बताया गया की सभी घरों में नल से कनेक्शन है और सुबह शाम जल की आपूर्ति हो रही है.
सचिव द्वारा ग्राम हरौलीपुर पेयजल योजना का निरीक्षण किया गया जिसमें इंटरेस्ट का परीक्षण किया गया परियोजना का कार्य पूर्ण है. वह क्रियाशील है. ग्राम हरौलीपुर में संचालित गो आश्रय स्थल का स्थल निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के समय सर्वप्रथम गौ माता का पूजन व माल्यार्पण कर गुड़ खिलाया गया. गौशाला में 65 गोवंश संरक्षित हैं. गौशाला में दो तीन सेट बने हुए हैं. छाया की पर्याप्त व्यवस्था है. पेयजल हेतु समरसेबल पंप लगा है. पानी व भूसा है. गौशाला में 350 कुंतल भूसा संरक्षित होना बताया गया. भूसा मौके पर उपलब्ध पाया गया गौशाला में साफ सफाई की व्यवस्था अच्छी है. लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित है ग्राम कुरारा देहात में जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल का सत्यापन किया गया तथा ग्राम वासियों से हर घर नल आपूर्ति के संबंध में जानकारी ली गई. ग्रामवासियों ने बताया कि 2 घंटा सुबह 2 घंटा शाम को पानी की आपूर्ति हो रही है. पेयजल की आपूर्ति हेतु ओवरहेड टैंक बना है. ओवरहेड टंकी बाउंड्री पर पानी आप उनके समय सारणी हुआ अधिकारी कर्मचारियों के मोबाइल नंबर अंकित है जिससे समस्या होने पर ग्रामवासी उक्त नंबरों पर कॉल करके समस्या हल हो जाती है. सचिव द्वारा निर्माणाधीन बेतवा सेतु का सत्यापन किया गया. मौके पर कार्य प्रगति पर पाया गया. सेतु निगम के उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि पिलर का काम पूरा है एक में लांचिंग का कार्य प्रगति पर है.
नोडल अधिकारी ने आरओ प्लांट का किया निरीक्षणकुरारा विकासखंड क्षेत्र के हरौलीपुर गांव में शासन से आए नोडल अधिकारी ने आरो प्लांट का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी को दिशा निर्देश दिए. विकासखंड क्षेत्र के हैरोलीपुर गांव में शनिवार को शासन से आए नोडल अधिकारी ने गांव पहुंचकर आरो प्लांट का बारीकी से निरीक्षण किया वहीं इसके बाद गांव की गौशाला पहुंचकर गायों को गुड़ चना खिलाकर उनको फूल माला पहनाई और गौशाला की साफ सफाई व भूसा चारा की व्यवस्था को देखा. इसके बाद गांव की पाइपलाइन, पेयजल व रास्ता की साफ सफाई को देखा. साथ ही उन्होंने मिश्रीपुर गांव में सहभागिता की गायों का निरिक्षण किया और पशुपालक से सत्यापन के बाद पैसे मिलने की बात पूछी. साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.. निरीक्षण के दौरान नमामि गंगे एडीएम, डीसी मनरेगा, पशु चिकत्सा अधिकारी डॉक्टर अरविन्द कुमार, प्रभारी बीडीओ राजीव कुमार सिंह, सचिव जमाल अहमद सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे..
—————
/ पंकज मिश्रा
You may also like
संस्कारी चोर! तिलक लगाकर मंदिर में पहुंचा, भगवान को प्रणाम कर चरणों से उठा ले गया दान, CCTV में कैद हुई अनोखी चोरी
Cannes Film Festival: जाफर पनाही को 'इट वाज़ जस्ट एन एक्सीडेंट' के लिए पाल्मे डी'ओर पुरस्कार मिला, जानें और किसे-क्या मिला...
आज के स्कूल असेंबली समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल और व्यापार की प्रमुख खबरें
Home Decor : गर्मियों के समय में ऐसे सजाएं दीवार, करने लगेंगी आपसे बातें...
प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात' का रविवार को 122वां एपिसोड