पटना, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) . सारण जिले के सोनपुर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. गंगा और गंडक नदी के संगम तट पर श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान कर पूजा-अर्चना की.
मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन संगम में स्नान करने से पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है.
रात से ही घाटों पर श्रद्धालुओं जमे रहे. महिलाएं, पुरुष और बुजुर्ग आस्था के साथ स्नान कर भगवान की आराधना की.
प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे. एनडीआरएफ, गोताखोर दल और पुलिस बल को घाटों पर तैनात किया गया था ताकि कोई अप्रिय घटना न हो.
सोनपुर मेला क्षेत्र में भी इस अवसर पर विशेष चहल-पहल रही. स्थानीय दुकानों और अस्थायी बाजारों में खरीदारी करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. कार्तिक पूर्णिमा के स्नान के साथ ही पारंपरिक रूप से सोनपुर मेला अपने चरम पर पहुंच गया है.
जिलाधिकारी अमन समीर तथा वरीय Superintendent of Police डॉ० कुमार आशीष द्वारा संयुक्त रूप से सोनपुर अनुमंडल अंतर्गत बाबा हरिहरनाथ मंदिर तथा काली घाट का स्थलीय निरीक्षण कर विधि व्यवस्था संधारण का जायजा लिया गया.
साथ ही सभी क्षेत्रांतर्गत सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर लगे सीसीटीवी कैमरे तथा हरिहरनाथ मंदिर में लगे सभी कैमरों के मॉनिटर के माध्यम से हर पल पर रखी जा रही निगरानी का निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / सुरभित दत्त
You may also like

गिरिडीह में शोभायात्रा के दौरान हिंसक झड़प में 20 घायल, पलामू में दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

सोनीपत की अंजलि ने राहुल गांधी के 'एच फाइल्स' दावे की खोली पोल, भाजपा ने वीडियो शेयर कर साधा निशाना

प्रियंका गांधी बोलीं, संविधान ही हमारी लड़ाई की आत्मा है, छात्रों के साथ हो रहे अन्याय को पहचानिए

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियान में पैराट्रूपर घायल

अविका गौर की शादी के बाद दूसरा विवाह? वायरल वीडियो ने बढ़ाई चर्चा




