मथुरा, 23 अप्रैल . गोविंद नगर क्षेत्र में बुधवार देर रात मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने बिल्डिंग मैटेरियल व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी. एसएसपी श्लोक कुमार ने मामले के खुलासे के लिए चार टीमें गठित की हैं.
एसएसपी ने बताया कि बिल्डिंग मैटेरियल का कारोबार करने वाले हेमेंद्र गर्ग उर्फ हेमू बुधवार को मथुरा वृंदावन रोड स्थित राधेश्याम अस्पताल में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद जैसे ही वह बाहर निकले, बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. एक गोली व्यापारी को लगी, जिसमें वह घायल हो गए. घायल अवस्था में हेमेंद्र गर्ग को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंच गई.
परिजनों का आरोप है कि हेमेंद्र की किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या की है. एसएसपी ने बताया कि मामले के खुलासे के लिए चार टीमें लगाई गई हैं. व्यापारी के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.
/ दीपक वरुण
You may also like
पहलगाम से पहले कई हमलों में शामिल थे ये आतंकी, NIA ने जारी किए दो और स्केच
पहलगाम हमले के बाद सेना की बड़ी कार्रवाई, लश्कर का टॉप आतंकी अल्ताफ ढेर
सिंधु जल संधि के बाद पाकिस्तान को सबक सिखाने की तैयारी में भारत, 3 और बड़े फैसले लेगा भारत
वास्तु शास्त्र के अनुसार धन और समृद्धि के लिए उपाय
बीड़ी का अंग्रेजी नाम: जानें इसके बारे में रोचक तथ्य