रांची, 13 अक्टूबर( हि.स.). भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने Jharkhand पुलिस के काम करने के तरीके पर बड़ा सवाल उठाया है.
मरांडी ने Monday को सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि Jharkhand पुलिस मुख्यालय का यह कैसा मज़ाक है. हमारे पास राजधानी रांची में एसएसपी ,डीआईजी और आईजी जैसे उच्च-रैंकिंग अधिकारी हैं, लेकिन जब रांची के गोंदा और नामकुम थानों से जुड़े एक गंभीर आपराधिक मामले (आवेदिका खुशी तिवारी के अभ्यावेदन) की जांच समीक्षा करने की बारी आई, तो यह काम पुलिस डीआईजी (बजट) को सौंपा गया है.
उन्होंने कहा कि क्या डीजीपी की नज़र में रांची में तैनात ये अधिकारी इतने सक्षम अधिकारी नहीं हैं कि उन्हें वित्तीय मामलों के डीआईजी को जांच का काम सौंपना पड़ा. यह पुलिस बल की अक्षमता और नियमों के घोर उल्लंघन का प्रमाण है .
उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार आईआरबी-जैप बटालियन की महिला आरक्षियों को उनके विशेष प्रशिक्षण के विपरीत, थानों में मुंशी (क्लर्क) का गैर-कानूनी काम देने को उतावली है जिससे कई बटालियनों में 15 प्रतिशत से अधिक बल अनआर्म्ड ड्यूटी में चला जा रहा है . दूसरी तरफ, जब एक संवेदनशील मामले की समीक्षा की बात आई, तो इसे बजट विभाग को सौंप दिया.
उन्होंने कहा कि अगर रॉंची के उच्चाधिकारी इतने ही नाकारा हैं कि वे जांच के बुनियादी काम भी नहीं कर सकते, तो उन्हें पद से हटा देना चाहिए.
उन्होंने कहा कि कल को क्या जैप के बाकी जवानों को भी अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था संभालने के बजाय हिसाब-किताब के लिए बजट विभाग में भेज देंगे, ताकि जब केंद्र सरकार को चुनाव या अन्य ड्यूटी के लिए बल चाहिए हो, तो राज्य सरकार असुविधा के लिए खेद प्रकट कर सके.
उन्होंने कहा कि हद है इस अंधेरेगर्दी का. लगता है पुलिस विभाग में सबकुछ बिना नियम क़ानून के ठीक वैसे ही चलता है जैसे संवैधानिक क़ायदे-क़ानून और अखिल Indian पुलिस सेवा के नियमों को ठेंगा दिखाकर एक रिटायर्ड आईपीएस वर्दी पहन कर डीजीपी के पद को चला रहे हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
मतदाता सूचियों में अनियमितताओं के ठोस सबूत, निष्पक्षता जरूरी : आनंद दुबे
क्या सचिन तेंदुलकर के पास है वो स्मॉलकैप स्टॉक जिसने एक साल में दिया 13,000% से ज्यादा रिटर्न? कंपनी ने दिया जवाब
जयपुर : डॉक्टरों ने मानसिक रोगी के पेट से निकाले नट-बोल्ट, घड़ी, कीलें और रुद्राक्ष
सहारा समूह ने अपनी 88 संपत्तियां अडाणी समूह को बेचने की अनुमति मांगी
जज भी सामान्य मानवीय गुणों के साथ नश्वर प्राणी है, अधीनस्थ जज के खिलाफ प्रतिकूल टिप्पणी से बचें : हाईकोर्ट