जोधपुर, 08 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जिले के लूणी क्षेत्र में खरीफ फसल 2023-24 का बीमा क्लेम नहीं मिलने से नाराज किसानों ने आज तहसील कार्यालय के सामने धरना दिया। किसान संघर्ष समिति के बैनर तले करीब तीन सौ किसान इस प्रदर्शन में शामिल हुए। धरना स्थल पर टेंट लगाया गया और किसानों ने स्थाई समाधान नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया।
किसानों ने मुआवजा राशि नहीं देने पर सुसाइड करने की चेतावनी भी दी है। किसानों ने बताया कि साल 2023 के समय का फसल बीमा राशि का क्लेम भी अभी तक नहीं मिल सका है। यदि इस बार भी उनकी फसल खराब हो गई तो किसान खेती के लिए बीज कैसे लेकर आएगा, खेत में बुवाई के लिए ट्रैक्टर में डीजल कहां से भरवाएगा। किसानों ने इस तरह की कई मांगों को लेकर धरना देना शुरू कर दिया। किसान जिला कलेक्टर को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए। धरने पर आस पास के गांवों के किसान भी पहुंचे। बाद में एसडीएम के 15 दिन में बीमा क्लेम राशि दिलवाने के आश्वासन पर किसानों ने धरना हटाया।
किसानों ने बताया कि फसल खराब होने से मुआवजे के लिए बीमा राशि का प्रीमियम भरा था। साल 2023- 24 में खरीफ की 92 प्रतिशत फसल खराब हो गई थी। ये पटवारी की रिपोर्ट में भी है। उसके बाद भी तब से लेकर अभी तक का बीमा राशि का क्लेम नहीं मिला है। इसमें बीमा कंपनी और जिम्मेदार अधिकारियों की भी मिलीभगत है। धरना स्थल पर लूणी, सतलाना, धांधिया, शिकारपुरा, सरेचा, विष्णुनगर, दूदिया, राजौर, रेंदड़ी सहित कई गांवों के किसान मौजूद रहे। उन्होंने प्रशासन पर लापरवाही और बीमा कंपनियों से सांठगांठ का भी आरोप लगाया।
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like
AFG vs BAN 2nd ODI Prediction: अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
ईपीएफ के सदस्यों को ईपीएस पेंशन से वंचित करने पर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब
बीसीआर का एक्सटेंशन काउंटर का हाईकोर्ट में शुभारंभ
प्रशांत किशोर से मिलने पहुंची ज्योति सिंह, कहा- टिकट नहीं, महिलाओं के हक…
AI इंटरव्यू ले तो ऐसे करें क्रैक, तकनीक के सामने यूं दिखा सकते हैं खुद को आइडियल कैंडिडेट