जयपुर, 15 मई . राजस्थान में बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त हो गया है. इसके साथ ही राज्य में गर्मी ने जोर पकड़ लिया है. तापमान तेजी से बढ़ रहा है और लोगों को भीषण गर्मी का अहसास होने लगा है. बुधवार को प्रदेश के 19 शहरों में दिन का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा मापा गया.
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में पूरे राज्य में गर्मी और बढ़ेगी. कई जिलों में अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. बीकानेर और श्रीगंगानगर में 15 से 17 मई तक लू चलने का अनुमान जताया गया है. बुधवार को श्रीगंगानगर का तापमान 45.1 डिग्री मापा गया, जो राज्य में सबसे ज्यादा रहा.
हालांकि कुछ जगहों पर हल्की बारिश और आंधी ने थोड़ी राहत भी दी.
श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ और रजियासर में बारिश के साथ ओले गिरे, वहीं उदयपुर, कोटा, बीकानेर, जयपुर और भरतपुर के कुछ इलाकों में तेज हवा चलीं और बादल छाए.
बीकानेर में पाकिस्तान की सीमा से रेत का बवंडर आया, जिससे सीमावर्ती इलाकों में आसमान पूरी तरह धूल से ढक गया. पूगल क्षेत्र में धूल का गुबार छा गया, जिससे दृश्यता कम हो गई और जनजीवन प्रभावित हुआ.
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार 15 से 17 मई तक बीकानेर और श्रीगंगानगर में लू चलेगी. वहीं 17 और 18 मई को जयपुर, भरतपुर और उदयपुर संभाग के कुछ जिलों में आंधी और बारिश की संभावना है, जिसके लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है.
पूर्वी राजस्थान में भी 15 मई से मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. कोटा और भरतपुर संभाग में गुरुवार दोपहर बाद कुछ स्थानों पर मेघगर्जन और बारिश हो सकती है.
आपदा प्रबंधन विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि जयपुर, जयपुर ग्रामीण, केकड़ी और शाहपुरा में तेज हवाएं चल सकती हैं और बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका है. कोटा और बूंदी में भी बादल छाने और बारिश की संभावना जताई गई है.
—————
/ रोहित
You may also like
ओट्स से सेहत को खतरा? इन लोगों को रहना होगा सावधान!
'लक्ष्मण रेखा' पार कर दी है, ऑपरेशन सिंदूर पर शशि थरूर को लेकर कांग्रेस में क्या चल रहा है
बिहार की एनडीए सरकार के प्रशासन द्वारा राहुल गांधी को रोकने का प्रयास निंदनीय एवं अलोकतांत्रिक: Ashok Gehlot
रिलेशनशिप में हैं रानी चटर्जी!, पसंदीदा मर्द को रखती है छिपाकर
ना ऋषिकेश ना गोवा, भारत की इस जगह पर ज्यादा जाना पसंद करते हैं रशियंस, कभी भी जाओ सबसे पहले यही दिखेंगे यहां