-Team India ने 14 दिन में पाकिस्तान को तीसरी बार रौंदा
दुबई, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) . भारत ने दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर नौंवीं बार एशियाई चैंपियनशिप अपने नाम की. भारत की जीत की नींव तिलक वर्मा की शानदार नाबाद 69 रनों की पारी रही, जिन्होंने टीम के एक छोर को संभाले रखा.
147 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी Indian टीम की शुरुआत कमजोर रही और 20 रन पर अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव के विकेट गिर गए. इसके बाद संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की. संजू 24 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद शिवम दुबे ने तिलक वर्मा के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की, जिसमें उन्होंने 22 गेंदों में 33 रन बनाए.
पाकिस्तानी टीम 146 रनों पर ऑल आउट हुई और 20 ओवर भी पूरे नहीं कर पाई. सलामी Batsman फरहान और फखर की जोड़ी ने शुरुआती 84 रन जोड़कर उम्मीद जगाई, लेकिन Indian स्पिनरों ने पाकिस्तान को घेरा. कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट झटके, जबकि जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए. पाकिस्तान के साहिबजादा फरहान ने 57 और फखर जमान ने 46 रन बनाए, बाकि कोई भी Batsman दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका.
भारत-पाकिस्तान मुकाबलों की बात करें तो एशिया कप 2025 में Team India ने 14 दिन के भीतर तीन बार पाकिस्तान को पटखनी दी है. पहले टूर्नामेंट के लीग मैच में, फिर सुपर-4 मुकाबले में और अब फाइनल में 5 विकेट से पाकिस्तान को मात दी है.
——————-
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
Ahaan Panday का नया प्रोजेक्ट: Ali Abbas Zafar के साथ रोमांचक फिल्म
हारिस रऊफ पर भड़के वसीम अकरम, भारत के खिलाफ 'रन मशीन गेंदबाज' बताया
जनधन अकाउंट बंद होने का खतरा! 30 सितंबर तक री-केवाईसी न कराई तो क्या होगा? अभी सिर्फ 1 दिन बचा, जानिए पूरी डिटेल
सप्तमी की रात कोलकाता में उमड़ा जनसैलाब, पंडालों में घंटों लगी रहीं कतारें
Dussehra 2025 : जीवन में सफलता पाने के लिए जाप करें श्री राम के 108 नाम