नई दिल्ली, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने शनिवार को यहां कोरिया गणराज्य (आरओके) के नवनियुक्त विदेश मंत्री चो ह्यून का भारत में स्वागत किया। जयशंकर ने चो ह्यून को उनके हालिया पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी और कहा कि एक पुराने मित्र का नए सहयोगी के रूप में स्वागत करना एक विशेष अवसर है।
डॉ. जयशंकर ने चो ह्यून की भारत यात्रा को विशेष बताया और कहा कि कोरिया के राष्ट्रीय स्वतंत्रता दिवस तथा भारत के स्वतंत्रता दिवस के एक दिन बाद ही उनकी यह यात्रा दोनों देशों के बीच रिश्तों को दी जाने वाली प्राथमिकता को दर्शाती है।
उन्होंने कहा कि यह यात्रा ऐसे समय हो रही है जब भारत और कोरिया गणराज्य के विशेष रणनीतिक साझेदारी की 10वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। विदेश मंत्री ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कोरियाई राष्ट्रपति के बीच हाल ही में कनाडा के कानानास्किस में हुई बैठक का भी उल्लेख किया, जिसे उन्होंने ‘बहुत सकारात्मक’ बताया।
डॉ. जयशंकर ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कोरिया द्वारा निंदा किए जाने पर आभार जताया। साथ ही उन्होंने इस बात का भी उल्लेख किया कि भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल की सियोल यात्रा के दौरान कोरियाई नेतृत्व से हुई बैठकें काफी सकारात्मक रहीं और स्वयं विदेश मंत्री चो ह्यून द्वारा प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात को उन्होंने सराहा।
भारत और कोरिया के बीच रक्षा, सुरक्षा, व्यापार, आर्थिक सहयोग, संपर्क एवं जन-संपर्क जैसे विविध क्षेत्रों में सहयोग को और आगे बढ़ाने की इच्छा जताते हुए विदेश मंत्री ने बैठक को सफल बनाने की उम्मीद जताई।
—————
(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार
You may also like
ज्यादा सुंदर दिखने की चाहत में चेहरा बिगाड़ बैठीं येˈ हसीनाएं किसी के सूजे होंठ किसी का बिगड़ा माथा
धर्म और गाली: क्या कोई धर्म गाली देना सिखाता है?
15 लाख का कर्जा लेकर पत्नी को पढ़ाया रेलवे मेंˈ नौकरी लगते ही पत्नी ने बोला गेट आउट
बुरे दिन को अच्छे दिन में बदल देते हैं येˈ चमत्कारी टोटके एक बार जरूर आजमाए
धर्मगुरु अनिरुद्धाचार्य और अखिलेश यादव के बीच विवादित वार्ता