बीकानेर, 25 मई . छोटीकाशी बीकानेर में पुष्करणा समाज के नागरिकों के लिए शताक्षी नेत्र सेवा संस्थान द्वारा रविवार को एक दिवसीय नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर पुष्करणा भवन, जस्सूसर गेट परिसर में प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित हुआ.
शिविर का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर और ज़रूरतमंद लोगों को नेत्र रोगों की निःशुल्क चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध कराना था. शिविर में आंखों की जांच, मुफ्त चश्मों का वितरण, मोतियाबिंद ऑपरेशन (आईएफएससी से अनुमोदित केंद्र पर), झिल्ली ऑपरेशन, रेटिना एवं काले पानी से संबंधित परामर्श सेवाएं और दवा वितरण जैसी सेवाएं पूरी तरह नि:शुल्क प्रदान की गईं.
इस शिविर का संचालन प्रसिद्ध करणी कथावाचक डॉ. करणी प्रताप की विशेष देखरेख में किया गया. उन्होंने बताया कि शिविर में 1400 से अधिक लोगों की आंखों की जांच की गई, और आगामी रविवार, 1 जून को करीब 1200 लाभार्थियों को चश्मे वितरित किए जाएंगे.
डॉ. प्रताप ने जानकारी दी कि पिछले हिंदू वर्ष में संस्थान द्वारा 19 हजार से अधिक चश्मे वितरित किए गए, और इस नव वर्ष में एक लाख चश्मे वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है. यह संस्था का आठवां नेत्र शिविर है.
शिविर में वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉ. वी. एल. वर्मा, जयपुर से आए डॉ. वीरेश, डॉ. हेमंत चौहान एवं डॉ. सेठिया की टीम ने अपनी सेवाएं दीं. आयोजन समिति ने बताया कि अंधेरे से रोशनी की ओर एक कदम थीम पर आधारित यह शिविर समाजसेवा की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल है.
—————
/ राजीव
You may also like
पाकिस्तानी सेना ने 9 आतंकवादियों को मार गिराने काा किया दावा, कहा - देश से आतंकियों का सफाया है मकसद...
कभी खुशी कभी गम की पू यानी मालविका राज हो गईं है प्रेगनेंट, इंस्टाग्राम पोस्ट कर दी जानकारी...
Rajasthan : कोटा में बढ़ते आत्महत्याओं के मामले पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, राज्य सरकार ने कही ये बात...
परमाणु शक्ति को लेकर पाकिस्तान की नई चाल! अमेरिकी रिपोर्ट का बड़ा दावा – चीन सहित कई देश दे रहे तकनीकी मदद
आईपीएल 2025 : एसआरएच ने केकेआर को 110 रनों से हराया, क्लासेन ने 39 गेंदों पर बनाए नाबाद 105