रांची, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) . गुरु नानक जयंती के शुभ अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ रांची की ओर से बुधवार को गुरुनानक स्कूल, पीपी कम्पाउंड में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर सुबह 11:30 बजे से शाम चार बजे तक चला. इस अवसर पर डॉ. अनिर्बन सेन्याल एवं उनकी विशेषज्ञ चिकित्सा टीम की देखरेख में सभी श्रद्धालुओं की स्वास्थ जांच की गई.
मौके पर सामान्य स्वास्थ्य जांच, रक्तचाप, मधुमेह जांच, संबधित परामर्श, दांत जांच एवं जागरूकता से जुड़ी सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई गई. रोटरी क्लब ऑफ रांची के अध्यक्ष रोटेरियन अमित अग्रवाल ने बताया कि शिविर में करीब 200 लोगों ने जांच करवाया एवं इसका लाभ उठाया. जांच शिविर को सफल बनाने में डॉ अनिर्बन सान्याल, डॉ पूर्णिका सान्याल, अध्यक्ष अमित अग्रवाल के अलावा, हरमिंदर सिंह, जसदीप सिंह, गौरव बगरॉय, रवीन्द्र सिंह चड्ढा, गुरबीर सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही. इस अवसर पर बडी संख्या में लाेग माैजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like

रजरप्पा में भैरवी नदी तट पर हुई गंगा आरती, हजारों श्रद्धालु हुए शामिल

कांग्रेस ने बिरसा मुंडा के व्यक्तित्व को दबाने का किया प्रयास : कोचे

आपका लालˈ मिर्च पाउडर कितना शुद्ध है? कहीं उसमें ईंट का चुरा तो नहीं मिला? ऐसे पता लगाएं﹒

OYO Rooms:ˈ 30 रुपए जेब में पड़े थे, फिर बंदे ने महज 8 साल में खड़ी कर दी 75 हजार करोड़ की कंपनी﹒

पति केˈ मरने के बाद बहुत खुश थी पत्नी पुलिस को हुआ शक पकड़ा तो बोली- हां मैंने ही उसे मरवाया बताई ऐसी वजह﹒




