प्रयागराज, 10 मई . नगर क्षेत्र के सिविल लाइंस, धूमनगंज, पूरामुफ्ती और कैंट थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने चेन स्नेचिंग करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए शनिवार को 6 सदस्यों को बसन्त बिहार कालोनी के समीप से गिरफ्तार किया. पुलिस अपराधियों के कब्जे से 4 चेन(पीली धातु), एक लॉकेट (पीली धातु), 8 मोटर साइकिल एवं 4 मोबाइल फोन बरामद किया है. अपर पुलिस उपायुक्त अभिजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरिपितों में प्रयागराज जनपद के धूमनगंज थाना क्षेत्र के गयासुद्दीन पुर ट्रांसपोर्ट नगर निवासी अनुभव रावत उर्फ ईशू पुत्र संतोष रावत, इसी थाना क्षेत्र के भागलपुरवा गांव निवासी राहुल उर्फ नन्हा पासी पुत्र ननका पासी, इसका पड़ोसी सोनू पासी पुत्र कमलेश पासी, आशीष निषाद पुत्र बुद्धू राम निषाद, इसी थाना क्षेत्र के गद्दी चौराहा ट्रांसपोर्ट नगर निवासी सौरभ सिंह पुत्र पवन कुमार सिंह, मीरापट्टी निवासी अंशु कुशवाहा पुत्र सतीश चन्द्र कुशवाहा है. उन्होंने बताया कि बढ़ती आपराधिक वारदातों पर काबू पाने के लिए पुलिस आयुक्त के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को कैन्ट थाना क्षेत्र में स्थित बसन्त बिहार कालोनी के पास से गिरफ्तार किया और विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया.
—————
/ रामबहादुर पाल
You may also like
भारत-पाक सीजफायर पर रक्षा विशेषज्ञ पीके सेहगल ने कहा, 'हमें जो अचीव करना था, वह कर लिया'
देशभर में संघर्ष विराम का स्वागत, सेना के शौर्य और केंद्र की कूटनीति की तारीफ
BCCI कोशिश में है कि फिर से शुरू हो IPL, लेकिन RCB, PBKS, KKR के विदेशी खिलाड़ी गए अपने घर...
भारत और पाकिस्तान तत्काल और पूर्ण संघर्षविराम पर सहमत, किसने क्या कहा
बापरोला विहार नाले के पास मिली लाश की हुई पहचान, पैंट से मिले पर्स ने खोला हत्या का राज