प्रयागराज, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । समस्या का समाधान ही जीवन की खुशी हैं और दायित्व का ईमानदारी के साथ निर्वहन से ही विश्वास और भरोसा बढ़ता है। यह बातें हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इलाहाबाद के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कालिंदीपुरम में स्वागत समारोह के दौरान अध्यक्ष राकेश पांडेय ने कही।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश पांडेय ने कहा जज की नियुक्ति होनी चाहिए, जजों और अधिवक्ता पर विश्वास और भरोसा ही न्याय की कड़ी को मजबूत करता हैं। मैं अपने तीसरे कार्यकाल में ईमानदारी से समस्या का समाधान कराने का प्रयास करूंगा। आर्थिक संसाधनों का सही इस्तेमाल कराने का पूरा प्रयास होगा। अधिवक्ताओं के परिवार सहित इलाज की व्यवस्था का बीमा के जरिए जोड़ने का प्रयास होगा, मंथन चल रहा है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ उपाध्यक्ष के. के. द्विवेदी सहित सभी लोगों के साथ बैठकर एक खाका तैयार हो रहा हैं। ताकि सही समय पर सही इलाज का अधिवक्ता एवं अधिवक्ता के परिवार को मिल सके और समस्याओं का समाधान हो सके।
महासचिव अखिलेश शर्मा ने कहा अधिवक्ताओं के जनसमर्थन और जनविश्वास से पूरी ईमानदारी व निष्ठा से हर असंभव समस्या के समाधान का प्रयास करूंगा। आने वाले समय में मैं नहीं मेरा काम बोलेगा।
पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश खरे ने कहा कि मुझे विश्वास है कि राकेश पांडेय की अगुवाई में अधिवक्ताओं के हितों एवं सम्मान की रक्षा होगी।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश पांडेय, महासचिव अखिलेश शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के.के द्विवेदी सहित सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी का पूर्व सयुंक्त सचिव व यूपी स्टेट बार एसोसिएशन के महासचिव व महासचिव (यूपी) इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ ज्यूरिट्स लंदन संतोष पांडेय ने अपनी टीम के साथ स्वागत व अभिनंदन किया।
इस मौके पर अरुण राणा, राजेश चौधरी, मनीष निरंजन, पवन श्रीवास्तव, मनीष द्विवेदी, लेखराज सिंह, अमित सिंह सोनू, आर.डी. पाण्डेय,अजय सिंह, विवेक मिश्रा, संतोष केसरवानी, अशोक चौहान, अमित जौनपुरी, हनुमान, दिनेश तिवारी, कुंदन श्रीवास्तव, गया प्रसाद मिश्रा, भीम यादव, अंजली तोमर, संजीव सिंह, चंद्र प्रकाश मिश्रा, अवशेष दुबे, अजीत मणि त्रिपाठी, बैरिस्टर सिंह, शशि द्विवेदी उग्र, संदीप शर्मा, अमित सेंगर, भरत चौरसिया आदि अधिवक्ताओं तथा नागरिकों ने विचार रखकर स्वागत व अभिनंदन किया।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
You may also like
4 दिन में ही FASTag Annual Pass के 5 लाख यूजर, Rajmargyatra ऐप बना टॉप सरकारी App
उत्तराखंड में हादसे के दौरान करौली का जवान लापता, 2 महीने पहले हुई थी नौकरी ज्वॉइन, MLA हंसराज ने किया निरीक्षण
ये है 3 देसी औषधियों का चमत्कारी मिश्रण. 18 गंभीरˈ बीमारियों से मिलेगा छुटकारा बढ़ती उम्र में भी दिखेगा जवानी का जोश
महिला को सालों से आती थी डकारें डॉक्टर के पासˈ गई तो उसके भी पैरों तले खिसक गई जमीन
शिक्षा नीति के पाँच वर्ष पूरे होने पर सीयूजे में राष्ट्रीय सम्मेलन, शैक्षणिक नेतृत्व को बताया परिवर्तन का आधार