वाराणसी, 18 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार के वाराणसी जोन प्रथम एवं द्वितीय के अभियंताओं पर कड़ाई करने के बाद Saturday की सुबह से बड़ा असर होता दिखाई दे रहा है. प्रबंध निदेशक की समीक्षा बैठक के बात से अभियंता अपने क्षेत्र के कर्मचारियों से विद्युत समस्याओं संबंधित मामलों में सीधी वार्ता कर रहे हैं और दीपावली पर निर्बाध विद्युत व्यवस्था देने के लिए कोई कोर कसर न छोड़ने के लिए कहते मिल रहे हैं.
इससे पहले प्रबंध निदेशक पंकज कुमार ने दो टूक कहा कि वाराणसी जैसे महत्वपूर्ण स्थान पर विद्युत कटौती की समस्या प्रतिदिन बनी हुई है. विद्युत कटौती की अब आगे से चर्चा नहीं होनी चाहिए. इसके लिए मुख्य अभियंता जिम्मेदार होंगे और उनके सहायक अभियंताओं को भी अपनी जिम्मेदारी तय करनी होगी. वाराणसी में निर्बाध विद्युत आपूर्ति देने के लिए हम काम करें.
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like
223 दिनों के बाद वनडे टीम में रोहित-विराट, 500वां मैच खेलने उतरे 'हिटमैन'
धनतेरस पर बाजारों में धनवर्षा, सिर्फ दिल्ली-NCR में एक लाख करोड़ के कारोबार का अनुमान
Siddaramaiah On Sanatanis And RSS: 'सनातनियों से न जुड़ें', कर्नाटक के सीएम सिद्धारामैया का बयान, आरएसएस पर भी साधा निशाना
अमेरिका की दुखती रग पर क्या चीन ने हाथ रख दिया है?
बांकुड़ा में अवैध पटाखों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में प्रतिबंधित आतिशबाज़ी जब्त